नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी के मामले में फरार दो बंगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। अब इस मामले में कुल 14 गिरफ्तारी हो चुकी है।

फरार मोहम्मद साजिद हालदार व ईदरिश को कर्नाटक से सघन छापेमारी में गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों इस मामले में फरार चल रहे थे और दोनों को पिछले वीरवार रात्रि को कर्नाटक के आंतरिक सुरक्षा डिविजन की मदद से गिरफ्तार किया गया।

एनआईए ने इस मामले का भंडाफोड़ 2023 के दौरान हुआ और जानकारी मिली कि हालदार व इदरिश ने भारत-बंगलादेश बोर्डर बेनपोले के पास से भारत में प्रवेश किया। हालदार ने राममूर्ति नगर (बेंगलुरु) में लोगों को रोजगार देना शुरू किया।

अनुसंधान में यह भी जानकारी मिली कि इदरिश ने बी बेंगलुरु के आनदपुरा में उसने एक कैंप बनाकर बंगलादेशियों को रखना शुरू किया। वहां उसने 20 बंगलादेशी परिवार को अवैध शरण दिया जिसके बारे में मानव तस्करी का संदेह एजेंसी को आभास हुआ। मामले में जांच जारी है।

एनआईए ने इस मामले को 07 दिसंबर 2023 को दर्ज किया था और कर्नाटक व असम-त्रिपुरा में फैले हुए नेटवर्क का पता लगाते हुए इस रैकेट का भंडाफोड़ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *