मामला बरघाट थाने का, लोगों ने दूल्हे की पिटाई कर दी

Yogesh suryawanshi,

सिवनी/बरघाट : बरघाट थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडापार में विवाह समारोह के चलते दूल्हे ने शराब के नशे में जयमाला के समय न केवल अंगूठी फेंक दी बल्कि नशे में अजीब हरकते करने लगा। इस बात से नाराज दुल्हन ने भी शराबी व्यक्ति के साथ विवाह करने से मना कर दिया।

वैवाहिक कार्यक्रम में सब कुछ सही चल रहा था। सब हंसी-खुसी विवाह समारोह की रश्में पूरी कर रहे थे, लेकिन वरमाला के समय कुछ ऐसा हुआ कि खुशियां विवाद में बदल गई और लोगों ने दूल्हे की पिटाई कर दी।

मामला मूंडापार का, दरअसल विवाह समारोह में मूंडापार गांव में मंडला से सोमवार रात बारात आई थी। मंडला निवासी व सतना जिले में शिक्षक लकी आनंद पावले का विवाह यहां होना था। विवाह के लिए गांव में बारात और विवाह की अन्य रश्में बिना बिवाद उत्साह के साथ पूरी हो रही थी। तभी रात में जब वरमाला का समय आया तो पता चला कि दूल्हा शराब के नशे में धुत है। इतना ही नहीं शराब के नशे में दूल्हा अजीब हरकतें कर रहा है। इसे देख लोगों ने दूल्हे को समझाने का प्रयास किया लेकिन दूल्हे ने अंगूठी फेंक दी। इस पर मौदूद लोगों ने दूल्हे के साथ जमकर मारपीट कर दी।

बिन दुल्हन के लौटी बारातः दूल्हे के शराब पीने और नशे में अजीब हरकतें करने से दुल्हन नाराज हो गई। उसने सभी के सामने शराबी व्यक्ति के साथ विवाह करने से मना कर दिया। विवाह में दूल्हे के शराब पीने के कारण हुए विवाद के बाद रिश्ता टूट गया और बारात वापस लौट गई। इतना ही नहीं वधु पक्ष ने दुल्हे के विरुद्ध बरघाट थाना में धमकाने समेत दहेज मांगने की रिपोर्ट दर्ज करा दी। इस पर पुलिस ने दहेज प्रथा एक्ट का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *