मनीष कुमार,

मुंगेर , 11 अप्रैल। महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी जमुई लोकसभा के तारापुर विधानसभा झेत्र के टेटिय बम्बर पंहुचे प्रतियासी अर्चना रविदास के लिए जनता से वोट मांगने। टेटियाबंबर के हाई स्कूल रामचरित्र मैदान पर आज गुरुवार को जमुई लोकसभा से राजद उम्मीदवार अर्चना रविदास की जीत हेतु बिहार विधानसभा विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया । अपने संबोधन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार जितनी नौकरी 17 साल में नहीं दे पाई उससे ज्यादा मैंने 17 महीनों में दिया। हमारी योजना थी कि जिसको जमीन नहीं है उसको एक लाख देने, मकान नहीं है तो पक्का मकान बनवाने, बेरोजगारों को ₹200000 रोजगार के लिए देने सहित बेरोजगारी दूर करने का लगातार प्रयास हो रहा था लेकिन हमारे काम से डरकर मेरी सरकार को गिरा दिया गया‌। आगे उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में 2 करोड लोगों को प्रति वर्ष नौकरी का वादा, एवं काला धन वापस लाकर प्रत्येक व्यक्ति को 15 15 लख रुपए देने का झूठा वादा कर सत्ता मैं आयी मोदी सरकार 10 सालों में टेटिया बंबर, मुंगेर व बिहार के लिए क्या किया। बेरोजगारी चरम पर है। गरीबी हटा नहीं पाये, 5 किलो अनाज से क्या गरीबी हटेगी। यह तो कांग्रेस की सरकार में भी मिलता था अनाज के साथ चीनी की किरोसिन तेल आदि भी मिलता था। मोदी जी चुनाव में आएंगे मोदी की गारंटी देंगे मैंने कहा चाचा की गारंटी देंगे क्या। मोदी जी के सरकार ने रेलवे को बेच दिया स्टेशन, हवाई अड्डा, बेचा जा रहा है ताकि गरीब पिछड़े अति पिछड़े के बच्चों को आरक्षण न मिल पाए। यहां से पूर्व में भी दो बार चिराग पासवान जीत कर गए कभी किसी के सुख दुख में आए क्या। इस बार सावधान रहियेगा बाहरी को जिताइएगा तो पांचों बर्ष मिलना भी मुश्किल हो जाएगा। अर्चना रविदास घर की बेटी है और बहू भी है पढ़ी-लिखी है आपके सुख-दुख में हमेशा साथ रहेगी इन्हें भारी मतों से जीताने का काम करें। वहीं मुकेश सहनी ने कहा कि मेरी मदद से बिहार में एनडीए की सरकार बनी लेकिन अपने समाज के हक की लड़ाई लड़ने लगा तो मेरे विधायक को तोड़ लिया गया और मुझे सरकार से बाहर करवा दिया। अब हम छोटे भाई तेजस्वी के साथ गठबंधन में साथ होकर हक और अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे। आप लोग अपना एक-एक कीमती वोट इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को देकर जिताएंगे। आगे साधु पासवान, लोकसभा पत्याशी अर्चना रविदास ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन गौतम बिन्द ने की । मौके पर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अरुण! शाह, जितेंद्र कुशवाहा, मुकेशयादव समेत दर्जनों नेता कार्यकर्ता एवं भाड़ी संख्या में भीड़ मौजूद थे । वही राजद के तेजस्वी यादव और वीआईपी के मुकेश सहनी जंहा दोनों व्यक्ति हेलिकॉप्टर से गोलाचक के मैदान में उतरे और जनसभा को संबोधित किया वही दोनों नेता ने जमकर केंद्र और बिहार सरकार पर बड़से कहा जुमलेबाजी के चक्कर मे नही फसना है और आगामी 19 अप्रेल को लालटेन छाप पर बटन दबाकर जमुई की बेटी अर्चना रविदास को दिल्ली भेजना है। वही इस कार्यक्रम में युवा की काफी भीड़ देखने को मिली जंहा युवा ने जमकर कुर्सी तोरे तेजस्वी और मुकेश को देखने के लिए सेल्फी के लिए अलग से फोटो लेने के चक्कर मे काफी शोर करते हुए कुर्सी तोरे ।अब देखना है कि इज दोनों नेता के आने से अर्चना रविदास के लिए जनता कितना कारगर साबित होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *