इमरान समर्थक खुश, किया सरकार बनाने का दावा , बिलावल भुट्टो पिछड़े, तीसरे नम्बर पर चल रहे

नेशनल ब्यूरो

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की 336 सीटों और चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए हुए चुनाव में व्यापक हिंसा हुई जबकि सेना की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी । कई जगह हिंसा हुई जिसमें 9 लोगों की मौत हो गयी । बुथो पर आंतंकवादी हमले भी किये गए जिससे चुनाव पर असर पड़ा । हालाँकि सुरक्षा में लगे सेना के प्रवक्ता ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो गया है । पाकिस्तान में ऐसे समय पर चुनाव हुआ है, जब देश आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है । पुरे देश में महगाई चरम पर है और जनता सड़क पर आकर विरोध कर रही है । वोटिंग के बाद गिनती भी शुरू हो गयी जिसमें शुरूआती रुझान में इमरान खान समर्थित उम्मीदवार 125 सीटों पर आगे चल रहे हैं जबकि दूसरे नंबर पर नवाज शरीफ की पार्टी के उम्मीदवार हैं जबकि सत्ताधारी बिलावल भुट्टो के उम्मीदवार पिछड़ गए हैं । ताजे रुझान में इमरान खान की पीटीआई125 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, नवाज शरीफ की पार्टी 44 सीटों पर आगे है, जबकि बिलावल भुट्टो की पार्टी तीसरे नंबर पर चल रही है । वहीं, नवाज शरीफ खुद लाहौर सीट से पीछे चल रहे हैं ।

इधर इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने आधिकारिक X हैंडल से एक पोस्ट में कहा, ”नवाज शरीफ, मरियम नवाज और अलीम खान सभी लाहौर से अपनी सीटें हार रहे हैं.” पोस्ट में लिखा गया, ”वे फॉर्म 45 के प्रबंधन के माध्यम से नतीजों को उलटने की योजना बना रहे हैं । प्रत्येक पीटीआई उम्मीदवार और उनके मतदान एजेंटों की टीम को सतर्क रहना चाहिए और ऐसा होने से रोकना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पीठासीन अधिकारी से मूल फॉर्म 45 प्राप्त कर लें.” ।
इमरान खान ने अपने आधिकारिक X हैंडल से कहा, ”लोगों की इच्छा को कमजोर करने के लिए अपनाए गए हर संभव तरीके के बावजूद, हमारे लोगों ने आज वोट के लिए भारी मतदान के माध्यम से अपनी बात रखी है । जैसा कि हमने बार-बार कहा है, ”कोई भी ताकत उस विचार को नहीं हरा सकती जिसका समय आ गया है । अब फॉर्म 45 प्राप्त करके वोट की सुरक्षा करना महत्वपूर्ण है.”।
इमराम खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के एक सदस्य बैरिस्टर बैरिस्टर सैयद अली जफर ने अपने X हैंडल से दावा किया, ”जनता का जनादेश जीता है. अब पीटीआई अगली सरकार बनाएगी.”
दूसरी तरफ पीपीपी नेता और पीएम पद की रेस में शामिल बिलावल भुट्टो जरदारी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से रात 12:26 एक पोस्ट में कहा, ”परिणाम अविश्वसनीय रूप से धीमी रफ्तार से आ रहे हैं । हालांकि, प्रारंभिक परिणाम बहुत उत्साहजनक ,हैं पीपीपी उम्मीदवार और निर्दलीय उम्मीदवार, जिनका हमने समर्थन किया है, अच्छा प्रदर्शन करते दिख रहे हैं ।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *