बिहार की 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को पीएम मोदी के कारण लकड़ी के चूल्हे से आजादी मिली

vijay shankar

पटना : आज दानापुर के एनडीए कार्यालय में सांसद राम कृपाल यादव ने मोदी संग बिहार वीडियो गाना को लॉन्च किया। इस तरह का कार्यक्रम पुरे बिहार के सभी लोकसभा क्षेत्र में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम सांसद के अलावा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी
रणवीर राय, प्रदेश मीडिया संयोजक रणधीर यादव, जिला संयोजक अजीत सिंह ,जिला प्रभारी विशन सिंह बिट्टू, जिला मीडिया प्रभारी अमरेश सिंह, दानापुर विधान सभा प्रभारी, आलोक कुमार, जिला मंत्री रवीश सिंह, गुड्डू सिंह, मंडल अध्यक्ष सुबोध यादव, राजेश सिंह, जिला प्रवक्ता रंजीत यादव उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रेस को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि बिहार की 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को आज मोदी जी के कारण लकड़ी के चूल्हे से आजादी मिली है। करीब 74 लाख से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत सीधे बैंक खाते में पैसे भेजे जा रहे हैं। लगभग 9 करोड़ गरीबों को मोदी जी के द्वारा गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन की सुविधा मिल रही है।

राजद के घूसखोरी तंत्र में घोटालों के सिवाय बिहार ने कुछ नहीं देखा था मगर ये वही बिहार है, जिसे मोदी जी ने खुले मैदान में लोगों की हुंकार के बीच सवा लाख करोड़ तक का पैकेज दिया था। यह बताता है कि विकास अब बिहार की प्राथमिकता है।
बिहार में डबल इंजन सरकार ने पहले दिन से मोदी जी की हर योजना को अंत्योदय तक लेकर जाने के लिए मजबूत कदम उठाए हैं। 1 महीने में 1 करोड़ आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के कार्ड तैयार होने से बिहार के गरीबों का भला होगा।
बिहार पहले सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार, गुंडाराज, अराजकता के लिए जाना जाता था मगर बिहार में जब से कमल खिला है और मोदी जी का साथ मिला है, तब से बिहार दुगनी रफ्तार से तरक्की कर रहा है।

बिहारवासियों को रामलला की धरती से जोड़ने के लिए मोदी जी ने पटना से अयोध्या वन्दे भारत एक्सप्रेस चलवा दी। आस्था का विकास के साथ ऐसा संगम सिर्फ मोदी जी के कारण ही संभव हो सकता है।

बिहार के लगभग 3 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का जो काम मोदी जी ने कर दिखाया है, वैसा साहस आजतक कांग्रेस और राजद के गठबंधन में संभव नहीं हो पाया था। यह सब आपके हमारे एक सही वोट की ताकत है।
बिहार में 40 के 40 हमार, मोदी संग बिहार,
पीएम आवास योजना के अंतर्गत फरवरी 2023 तक बिहार के लिए 11 लाख से अधिक घरों को मंजूरी दी गई।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से बिहार में 10 लाख से अधिक लोगों को प्रशिक्षित
किया गया ।
प्रधानमंत्री जन-धन योजना से साल 2014 से बिहार में 2.5 करोड़ से अधिक जन-धन खाते खोले गए हैं और वंचितों को बैंकिंग सेवा, ऋण और बीमा जैसी कई अन्य सुविधाएं मिल पा रही है।

विकसित भारत का संकल्प के तहत बिहार का कायाकल्प किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बिहार में 30,000 किलोमीटर से अधिक ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया गया है जिससे कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है। इसके साथ ही लोगों के जीवन में अमूल चूल परिवर्तन आया है।
पीएम कृषि सिंचाई योजना से 2 लाख हेक्टेयर से ज्यादा कृषि भूमि को सूक्ष्म सिंचाई के तहत लाया गया, इससे किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ उपज भी बढ़ी ।

सारी गारंटी हो रही पूरी, बिहार के लिए मोदी ही जरूरी क्योंकि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बिहार को 100% खुले में शौच से मिली मुक्ति, , राज्य में 1.6 करोड़ से अधिक शौचालयों का हुआ निर्माण।

पटना-कोलकाता एक्सप्रेसवे के निर्माण से ऐसी तेज कोनेक्टिविटी की सौगात मिली है, जिससे यात्रा भी सुलभ हुई और कारोबार भी आसान हुआ है।
मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश बना आर्थिक महाशक्ति. अब भारत विश्व की 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे ने बिहार -दिल्ली की दूरी की कम। केंद्र सरकार ने 1,300 करोड़ रुपये का योगदान से पटना-बक्सर सड़क नेटवर्क का निर्माण बिहार के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।

भारतमाला का हिस्सा बना बिहार. पटना-बख्तियारपुर और मुजफ्फरपुर-बरौनी फोर-लेन हाईवे के निर्माण से पर्यटन और व्यापार को नई उड़ान मिलेगी ।

मोदी जी के प्रयास से मोतिहारी और दिल्ली अब नहीं रही दूर । मुजफ्फरपुर-मोतिहारी-गोरखपुर रेल लाइन का विद्युतीकरण से मिली यात्रा को रफ्तार मिली है।
मोदी जी के नेतृत्व 2020 में कोसी रेल मेगा ब्रिज के निर्माण से सुपौल, अररिया व सहरसा जिले सहित कोसी और मिथिला का विकास हुआ है।

हर युवा, महिला, गरीब परिवारों तक मोदी सरकार की योजनाएं पहुंची है।

मोदी जी ने देश के रेलवे को बनाया आधुनिक साथ ही रेलवे के आधुनिकरण और इलेक्ट्रिफिकेशन का काम भी हुआ।
मोदी जी ने बिहार को गया में IIM और भागलपुर में IIIT की सौगात दी है। साथ ही पटना IIT में भी कई नए विस्तार कार्य किए गए हैं।

मोदी जी संग है पूरा बिहार क्योंकि पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने बेगूसराय में बरौनी रिफाइनरी का विस्तार किया और साथ ही वर्षों से बंद पड़े फर्टिलाइजर फैक्ट्री को भी शुरू कराकर बिहार को दिया उद्योग का उपहार।

बापू की कर्म भूमि का किया विकास इसलिए मोदी संग है बिहार। चंपारण में इंडियन ऑयल की 109 किलोमीटर लंबी मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एलपीजी पाइपलाइन और एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और स्टोरेज टर्मिनल का उद्घाटन कर यहां विकास के नए मार्ग खोले।
अमृत भारत स्टेशन के तहत बिहार में 33 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प।
मोदी जी ने भारत को 5 वीं अर्थव्यवस्था तक पहुंचाया।

सांसद ने कहा कि मोदी सरकार के 10 साल में पाटलिपुत्र में सड़कों का जाल बिछ गया है। अमृत भारत स्टेशन के तहत तरेगना स्टेशन को शामिल किया गया है। लाखों परिवारों को गरीब कल्याण योजना का लाभ मिला है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *