Patna : आई ग्लैम मिस्टर बिहार एंड मिस बिहार की मिस फेस ऑफ़ बिहार बनी जिया सिंह

Patna : आई ग्लैम मिस्टर बिहार एंड मिस बिहार की मिस फेस ऑफ़ बिहार बनी जिया सिंह

Navrashtra media bureau

पटना। पटना में आयोजित आई ग्लैम मिस्टर बिहार एंड मिस 2023 की मिस फेस ऑफ़ बिहार बनी पटना के निवासी राजेंद्र सिंह एव रेखा सिंह की पुत्री जिया सिंह । जिया की इस उपलब्धि पर पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। मिस्टर एंड मिस बिहार प्रतियोगिता में पहली बार शिरकत करने वाली जिया ने अपने प्रतिभा के बल पर 40 प्रतिभागियों के बीच पांच अवार्ड अपने नाम किए जिसमे मिस फेस ऑफ़ बिहार,फर्स्ट रनर अप, गुलाबरी मिस पटना,मिस फिटनेस क्वीन और मिस ग्लैमरस का अवार्ड मिला है । जिया बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा है और एग्रीकल्चर की तैयारी कर रही है। इनके पिता राजेंद्र सिंह पेशे से पी.ऐ.सी.एस के चेयरमैन है और माता सरकारी विद्यालय की शिक्षिका है।

जिया ने बताया कि बचपन से मॉडल बनने की चाहत थी। मॉडलिंग और अलग दिखना उनका बचपन का शौक है जिसमे माता पिता का काफी सपोर्ट मिला। और आगामी मिस इंडिया के चुनाव में वे बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी।

surendra sagar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *