गायिका देवी एंड पार्टी का रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम, झूमते रहे लोग
चित्रांश समाज के लोग अपने लड़कों की शादी में दहेज लेने से परहेज करें : रविशंकर
कायस्थ समाज की आबादी भले ही कम, मगर बुद्धि-विवेक और कलम के जरिए सदैव अग्रणी भूमिका में : ऋतुराज सिन्हा

विजय शंकर
पटना । पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना के सांसद मुख्य वक्ता रवि शंकर प्रसाद ने चित्रांश परिवार द्वारा आयोजित महाभोज में कहा कि चित्रांश परिवार के लोगों को चाहिए की एकजुट होकर रहें तभी उन्हें सत्ता में भागीदारी, राजनीतिक हिस्सेदारी व वांछित लाभ मिल पायेगा । उन्होंने कहा कि आज कायस्थ समाज में लड़का-लड़कियों की शादी की बहुत समस्या है और आर्थिक परेशानियों के चलते शादियां मुश्किल हो गई है । ऐसे में जरूरी है कि चित्रांश समाज के लोग अपने लड़कों की शादी में दहेज लेने से परहेज करें , तभी यह समाज मजबूत हो सकेगा ।


इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि कायस्थ समाज की आबादी भले ही कम हो, मगर इनके पास जो क्षमता है वह अतुलनीय है और बुद्धि-विवेक और कलम के जरिए यह समाज सदैव अग्रणी भूमिका में रहा है । यही कारण है कि देश की आजादी के बाद पहले राष्ट्रपति के रूप में समाज के डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सर्वोच्च पद पर काबिज हुए और 12 वर्षों तक लगातार उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में देश की सेवा की । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में कायस्थ समाज के लाल बहादुर शास्त्री ने अल्प समय में अनेक ऐसे काम किये जिसकी मिसाल आज तक बनी हुई है । विशिष्ट अतिथि के रूप में पटना की मेयर सीता साहू भी शामिल हूई । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा , प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा, राष्ट्रीय सचिव मनहर कृष्णा अतुल, अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा उर्फ पल्लू बाबू, राष्ट्रीय पदाधिकारी अमरेश प्रसाद और युवा अध्यक्ष अभिषेक आनंद समेत महासभा के दर्जनों पदाधिकारी और चित्रगुप्त पूजा समितियों के पदाधिकारी शामिल हुए ।


चित्रांश परिवार, हनुमान नगर की ओर से 23 दिसंबर शनिवार को आयोजित चित्रगुप्त महाभोज के साथ रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया । देश की चर्चित गायिका देवी और उसकी पूरी पार्टी का मनमोहक कार्यक्रम हुआ । कायस्थों के महाभोज में जैसे पूरा हनुमान नगर के लोग उमड़ गए थे और देर रात तक लंबी कतारें लगी रहीं जिससे कायस्थ समाज के अनेक लोग बिना भोजन किये ही लौट गए ।
नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा, पूर्व मेयर प्रत्याशी और पूर्व वार्ड पार्षद माला सिन्हा और समाजसेवी सीतेश रमण ने चित्रांश विकास मंच , क्रांतिकारी पूजा समिति, चित्रगुप्त जन कल्याण समिति , नवचेतना चित्रगुप्त परिषद समेत दरियापुर, अशोक नगर, न्यू कालोनी खगौल, आशियानानगर, जक्कनपुर,इंदिरानगर,सैदपुर, चित्रगुप्त नगर, आचार्यनगर फेज 2, चित्रांश कल्याण परिषद, उत्तरी कृष्णानगर, इंदिरानगर, केशरीनगर, सकेतविहार अनीसाबाद, दक्षिणी अशोकनगर,प्रिंस क्लब, जागृति मंच, चित्रांस सेवा समिति,पोस्टलपार्क, दानापुर समेत सभी पूजा समितियों के पदाधिकारियों को सम्मानित किया । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव प्रसाद सिन्हा समेत सभी पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया । गायिका देवी ने भी अभाकाम के युवा अध्यक्ष अभिषेक आनंद को सम्मानित किया ।

कार्यक्रम की आयोजक पूर्व मेयर प्रत्याशी और पूर्व वार्ड पार्षद माला सिन्हा ने कहा कि कायस्थ परिवारों को एकजुट करने के लिए यह महाभोज का कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम में पटना के कायस्थ परिवार के सभी लोग शामिल हुए जिससे मुझे ख़ुशी हुई ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *