डॉ. राजा राम यादव की कविताओं के पाठ ने दर्शकों का मन मोह लिया

नवराष्ट् मीडिया ब्यूरो

समस्तीपुर : विश्वस्तरीय सोच, साधन और सुविधाओं से संपन्न आर आर इंटरनेशनल स्कूल समस्तीपुर, बिहार के प्रांगन में आर आर फाउंडेशन के फाउंडर एंड प्रेसिडेंट डॉ. राजा राम यादव के संयोजन तथा संचालन में भव्य कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम शानदार तरीके से संपन्न हुआ जिसमें स्कूल के सभी शिक्षक, विद्यार्थी एवं अभिभावक तथा अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए । स्कूल के विधार्थियों के डॉ. राजा राम यादव की कविताओं का पाठ करके दर्शकों का मन मोह लिया ।

ज्ञात हो कि आर आर फाउंडेशन, नई दिल्ली साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक, स्वास्थ और पर्यावरण चेतना को समर्पित एक सशक्त एनजीओ है । मुख्य वक्तव्य के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक शिव कुमार राम ने अपने उद्गार प्रकट किए । बिहार स्टेट बार काउंसिल सदस्य एडवोकेट संजीव कुमार, बेगूसराय बार काउंसिल के ऐडवोकेट धनंजय सिंह, बिहार एनजीओ संघ के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू, नमामि गंगे प्रोजेक्ट के जिला परियोजना पदाधिकारी नीरजेश कुमार, शिक्षक सह वायरल कवि बैद्यनाथ रजक, शिक्षिका सह कवयित्री शेफाली झा, समाजसेवी एवं शिक्षक सुशील कुमार सुमन, रेलकर्मी सुदर्शन कुमार, विद्यालय के प्रबंधक प्रियांशु कुमार, नितीश कुमार, एक्टर एंड सिंगर राजीव यादव, कृष्ण कुमार सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन और काव्य प्रस्तुति दी।  विद्यार्थियों में उमंग और उत्साह देखते ही बनता था । स्कूल के विधार्थियों के द्वारा डॉ. राजा राम यादव की कविताओं का पाठ किया गया जिसने दर्शकों का मन मोह लिया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *