सीएम धामी ने हल्द्वानी मामले में बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

उत्तराखंड ब्यूरो

देहरादून : सीएम धामी ने हल्द्वानी मामले में बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की, डीएम ने वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिया । हुआ यह कि वहां नगर निगम की जमीन पर अतिक्रमण करके मदरसे बनाये गए थे जिसपर आज बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया जिसको लेकर कुछ अराजक तत्व हंगामा करने लगे और रोड़ेबाजी की और आगजनी की । असामाजिक तत्वों ने पुलिस , अफसर और पत्रकारों को घायल कर दिया । साथ ही मोटरसाईकिल समेत सरकारी वाहनों को फूंक दिया ।

बता दें कि थाना बनभूलपुरा के पास मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे और नमाज स्थल को तोड़ने के दौरान बवाल हुआ । जब नगर निगम की टीम जेसीबी लेकर पहुंची तो इसी दौरान वहां मौजूद उपद्रवियों ने प्रशासन, पुलिस और पत्रकारों के ऊपर पत्थर बाजी की, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए, उपद्रवियों ने पुलिस, नगर निगम और पत्रकारों की गाड़ियों में भी आग लगाई ।

हल्द्वानी मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ हालत की समीक्षा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की । अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए । डीएम ने वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं ।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह पूरा मामला पुराना है जिसपर न्यायपालिका के निर्देशों के बाद बुलडोजर चलाकर तोडा गया ।इस मामले से सीएए का कोई जुडाव नहीं है । वहीँ उत्तराखंड सरकार के कबिनेट मंत्री अग्रवाल ने भी  लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है और कहा है हंगामा करने वाले लोगों को बक्शा नहीं जायेगा ।

हल्दवानी के डीसीपी अभिनव कुमार ने इस मामले को लेकर कहा कुछ अराजक तत्वों द्वारा वहां पर पथराव किया गया । अराजक तत्वों ने फायरिंग भी की और अतिरिक्त फोर्स भी लगा दी गई है । फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं आई है । इस मामले को राज्य सरकार द्वारा काफी गंभीरता से लिया गया है । वहीं आने वाले समय में सीसी टीवी फुटेज से उपद्रवियों को चिन्हित किया जाएगा और कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी । बता दें पहले भी इस इलाके में लगभग 4000 से ज्यादा मकान तोड़े जाने थे, जिसकी याचिका सुप्रीम कोर्ट में चल रही है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *