uttarakhand : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इकलौती बहन बसंती देवी और सीएम योगी की बहन बहन का नाम शशि पयाल की सुखद मुलाकात

uttarakhand : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इकलौती बहन बसंती देवी और सीएम योगी की बहन बहन का नाम शशि पयाल की सुखद मुलाकात

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

देहरादून : सावन में बहन-भाई का पावन पर्व रक्षा बंधन होता है। रक्षा बंधन से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहन बसंती बेन व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी की मुलाकात हुई । इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इकलौती बहन बसंती देवी इन दिनों अपने पति हंसमुख व परिवारजनों के साथ उत्तराखंड आई हुई हैं। शनिवार को बसंती बेन व हंसमुख ऋषिकेश के पास भगवान नीलकंठ के मंदिर में दर्शन करने गए थे। नीलकंठ मंदिर से कुछ ही दूर आगे कोठार गांव में पार्वती मंदिर गए। पार्वती मंदिर के प्रांगण में उनकी भेंट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी से हुई। दोनों बहनें आपस में गले मिलीं और खूब सारी बातें की।

दोनों के परिवारजनों ने एक साथ फोटो खिंचवाई और किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। सोशल मीडिया पर आते ही वीडियो वायरल हो गया है। पीएम मोदी की बहन बसंती बेन पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आई हैं।

पीएम नरेन्द्र मोदी कुल 6 भाई-बहन हैं। उनके सबसे बड़े भाई सोम भाई मोदी को सोम दादा के नाम से भी जाना जाता है। सोम भाई मोदी अपने पैतृक गांव वड़नगर में एक वृद्धा आश्रम चलाते हैं। दूसरे नंबर के भाई अमृत मोदी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरे नम्बर पर आते हैं। उनसे छोटे भाई का नाम प्रहलाद मोदी है और पीएम मोदी की एकलौती बहन का नाम बसंती बेन है। बहन से छोटे भाई का नाम पंकज मोदी है।

योगी आदित्यनाथ के 4 भाई और तीन बहनें हैं। पीएम मोदी की बहन बसंती बेन से मिलने वाली बहन का नाम शशि पयाल है। शशि पयाल उत्तराखंड के ही कोठार गांव के पास स्थित पार्वती मंदिर में चाय-पानी की एक छोटी सी दुकान चलाती हैं। इसी दुकान पर बसंती बेन और शशि देवी की आपस में मुलाकात हुई। दोनों बहनों ने एक-दूसरे का हालचाल जाना और अपने भाईयों के लिए लम्बी उम्र व स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना की।

 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *