बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में होली के दिन एक बार फिर अंधाधुंध फायरिंग हुई है। शनिवार की सुबह कोलकाता के तिलजला इलाके में एक व्यक्ति को लक्ष्य कर अंधाधुंध फायरिंग हुई है। उसकी पहचान राजू राय के तौर पर हुई है। हालांकि उसकी हालत गंभीर है लेकिन जान बच गई है। सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में तिलजला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी। आरोप है कि तिलजला के दरीखाना जंक्शन पर पैसे के लेनदेन को लेकर यह फायरिंग हुई है। जिस युवक को गोली मारा गया है वह पेशे से टैक्सी ड्राइवर है। आरोप है कि शुक्रवार रात उससे रुपये मांगे गए थे लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद शनिवार सुबह जब वह अपने भाई के साथ बाजार से लौट रहा था तभी बाइक सवार तीन युवकों ने उस पर फायरिंग की। आरोप है कि पहले उसे घेरकर चाकू मारी गई और जब बचने के लिए वह भागने लगा तो उस पर गोली चला दी गई। उसकी हालत गंभीर है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। होली वाले दिन इस तरह की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।