श्याम किशोर
गया,विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, एवम् स्थानीय लोगो की पुरानी मांगे जिसकी घोषणा भी राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन, नगर निगम द्वारा किया जा चुका है जैसे राय काशीनाथ गोलंबर में बिहार केशरी सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री डा श्रीकृष्ण सिंह जी की प्रतिमा स्थापित करने, खालिश पार्क में महान स्वतंत्रता सेनानी गया नगर के पूर्व जागेश्वर प्रसाद खालिस जी की प्रतिमा लगाने, समाहरणालय गोलंबर में देशरत्न डा राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा, बैकुंठ शुक्ला पार्क अनुग्रहापुरी कॉलोनी में शहीद बैकुंठ शुक्ला जी का प्रतिमा, मिर्जगालिब कॉलेज गोलंबर पर महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद जी की प्रतिमा स्थापित किया जाए।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी सह अध्यक्ष गया महानगर विकास संघर्ष समिति प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व सांसद रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू, पूर्व विधायक डॉ युगल किशोर प्रसाद, मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह, राम प्रमोद सिंह, डा हामिद हुसैन, जमीर शहीदी, जिला महासचिव विद्या शर्मा, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, ओंकार नाथ सिंह, विनोद उपाध्याय, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, अरुण कुमार पासवान, असरफ इमाम, फिरोज रजा, मो अजहरुद्दीन, मो ताजुद्दीन, दामोदर गोस्वामी, गोपाल सेन पांडा, दीपू लाल भैया, श्रीकांत शर्मा, सकलदेव चंद्रवंशी, सिपाही चंद्रवंशी, रंजीत वर्मा, आदि ने कहा की गया शहर के इन प्रमुख स्थलों पर महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित करने की मांग काफी दिनों से चला आ रहा है, जिसे अमलीजामा पहनाने से शहर की ऐतिहासिक, पौराणिक महत्व के साथ, साथ स्वतंत्रता आंदोलन, बिहार के लिए इन महापुरुषों का योगदान आदि से नई पीढ़ी परिचित होगी तथा शहर का विकास भी होगा।बिहार केशरी, सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री जिनकी जन्मभूमि से लेकर कर्मभूमि मगध रहा हो उनकी गया शहर मुख्यालय में कोई प्रतिमा नहीं होना, तथा शहीद बैकुंठ शुक्ला जिन्होंने शहीदे आजम भगत सिंह को मुखविरी कर फांसी दिलाने वाले अंग्रेजी हुकूमत के गद्दार गवाह यातिम घोष को मौत की नींद सुलाने वाले जिन्हे गया केंद्रीय कारा में फांसी हुआ जिनका गया में प्रतिमा न होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है गया समाहारणाय गोलंबर पर देशरत्न डा राजेन्द्र प्रसाद जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग वर्षो से कई राजनीतिक एवम् सामाजिक संगठन करते आ रहे है। स्थानीय प्रशासन, गया नगर निगम यदि इन स्थलों पर महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित करने हेतु जगह आवंटन का पत्र जारी कर देती है, तो सभी प्रतिमाओं के लिए विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों प्रतिमा स्थापित करने हेतु पूरा खर्च वहन करने को तैयार है।