Vijay shankar

पटना। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक के निदेश पर लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरे ज़िला में सघन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

आज जीविका प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, दनियावा में लगभग 650 जीविका दीदियों की उपस्थिति में “मेगा स्वीप इवेंट” का आयोजन किया गया।

इस दौरान जीविका दीदियों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया यथा कबड्डी, रस्सा-कशी, हस्ताक्षर अभियान, रैली, मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत की प्रस्तुति, रंगोली आदि का आयोजन जीविका दीदियों ने किया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड परियोजना प्रबंधक, प्रबंधक सामाजिक विकास एवं प्रबंधक एचएनएस ने संयुक्त रूप से किया। प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने जीविका दीदियों के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु किये जा रहे विभिन्न गतिविधियों की तारीफ की तथा उपस्थित सभी दीदियों से अपील किया कि 1 जून को होने वाले लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 हेतु मतदान में सजग होकर मतदान करने केलिए अभिप्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों ने समझे वक्त की नजाकत, वोट है लोकतंत्र की ताकत; पहले मतदान, फिर जलपान; सारा काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो; आदि जैसे मतदान को जागरूक करते हुए नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। इस आयोजन के माध्यम से जीविका दीदियों के द्वारा उपस्थित लोगों को लोकतंत्र में मतदान की महत्ता के विषय से जागरूक किया गया।

प्रबंधक सामाजिक विकास ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश वर्तमान समय में सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया से साशित देश है। यह महा त्योहार पांच वर्षों में एक बार आता है। उन्होंने कहा कि हमारी लोकतांत्रिक मूल्यों की समृद्धि हेतु इसमें हमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

अंत में उपस्थित लोगों ने “मतदाता-शपथ” लेकर प्रण लिया कि मतदान हमारा अधिकार है। हमें मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। चुनाव के दिन सभी लोग अपने परिवार के साथ मतदान जरूर करेंगे।

इस कार्यक्रम में जीविका जिला परियोजना समन्वयन इकाई की टीम, पटना, प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई की टीम के अन्य कर्मी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *