विजय शंकर
पटना। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना के निदेशानुसार बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के आलोक में पटना जिला के सभी 23 प्रखंडों में 5 लाख से अधिक जीविका दीदियों द्वारा *सघन मतदान* *जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।*
सघन मतदान* *जागरूकता अभियान के तहत चुनावी पाठशाला, प्रभात फेरी, संगोष्ठी, मतदान शपथ, परिचर्चा* इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन कर *मतदान के महत्व* के बारे में बताया जा रहा है तथा मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला प्रशासन, पटना सभी लोगों से अपील करता है कि *लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें* तथा *सभी निर्वाचक 6 नवम्बर को मतदान अवश्य करें*।
