प्रदर्शनी 18 दिसंबर तक, पूर्व मध्य रेल के स्टॉल को लोगों ने सराहा,
नेशनल ब्यूरो
नयी दिल्ली /हाजीपुर । नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी-2021 (आईआरईई) में पूर्व मध्य रेल द्वारा भागीदारी करते हुए स्टॉल लगाए गए हैं। पूर्व मध्य रेल के स्टॉल का उद्घाटन पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक सह प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अशोक कुमार मिश्र की उपस्थिति में अतिरिक्त सदस्य (भंडार), रेलवे बोर्ड राजेश सक्सेना द्वारा किया गया । उक्त प्रदर्शनी 18 दिसंबर तक रहेगी।
पूर्व मध्य रेल के स्टॉल पर प्रदर्शित किए गए एचओजी सिमुलेशन किट, राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स क्रॉस फीडर जेडएस कपलर, प्रेशराइज्ड फ्लशिंग और बॉयो वैक्यूम टॉयलेट आदि आकर्षण के केंद्र हैं। इसी क्रम में रेलनेट एक्सटेंशन और वीओएलपी आधारित ट्रेन कंट्रोल कम्यूनिकेशन सिस्टम प्रदर्शित किया गया। समस्तीपुर वर्कशॉप में निर्मित होने वाले वैगनों के डिजाइन को भी स्टॉल पर प्रदर्शित किया गया, जिसकी लोगों द्वारा काफी सराहना की गई।
बता दें अंतर्राष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी का आयोजन कॉन्फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) द्वारा रेल मंत्रालय के सहयोग से किया जाता है। यह भारत में रेलवे एवं इसके सहयोगी संस्थाओं के लिए एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय आयोजन है। प्रथम प्रदर्शनी का आयोजन वर्ष 1990 में कोलकाता में हुआ था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *