munger bureau
मुंगेर : मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड मे कई जगहों पर उल्टा तिरंगा झंडा लहरते देखने को मिली है।ददरी जाला पंचायत के मुखिया के द्वारा भी राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहराया गया।
मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत दिन रविवार को पूरे देश में जहां एक और आज ही के दिन भारत को आजादी मिला था जिसके लेकर के पूरे भारतवर्ष में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है जोकि हर चौक चौराहा सरकारी दफ्तर इत्यादि में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया जाता है इसके साथ साथ उन वीर सपूतों को भी याद किया जाता है जिन्होंने भारत माता को आजादी दिलाने में हंसते हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ गए ठीक उसी तरह का नजारा आज संग्रामपुर प्रखंड में देखा गया प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहे अंचल कार्यालय के वाईपी कार्यालय ,आईसीडीएस कार्यालय ,शिक्षा विभाग 20 सूत्री कार्यालय अस्पताल एवं व्यापार मंडल में ध्वजारोहण करके स्वतंत्रता दिवस मनाया गया वही आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी पंचायत के प्रतिनिधि के द्वारा भारत के राष्ट्रीय ध्वज को तोहन किया गया वही प्रखंड के ददरी जाला पंचायत में ददरी जाला पंचायत भवन में झंडोत्तोलन के दौरान ददरी जाला पंचायत के मुखिया उमेश ठाकुर के द्वारा झंडा को उल्टा फहराया गया वह इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्रामपुर अजेश कुमार से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि प्रखंड में हर बार एक दो इस तरह कमी होते रहता ही है जो आज यहाँ तीन जगहों पर उल्टा झंडा फराया गया है।अब देखने वाली बात यह होगी कि झंडा उल्टा फराया जाने आने वाले लोग के ऊपर प्रशासन ने क्या एक्शन लेता है।