ईरान के मो. खबर बनाएं गए नया राष्ट्रपति घोषित, कल रहीसी होंगे सुपुर्दे खाक, 5 दिन का शोक

तेहरान। ईरान में हेलीकॉप्टर क्रैश की दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रहीसी की मौत हो गई है। साथ ही हेलीकॉप्टर क्रैश में उनके साथ सवार विदेश मंत्री और गवर्नर समेत 9 लोगों की भी मौत हो गई । इधर ईरान में मो. खबर को नया राष्ट्रपति घोषित कर दिया गया है । कल रहीसी को सुपुर्दे खाक किया जाएगा। राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलिकॉप्टर थे जिसमें एक हेलिकॉप्टर हादसे के बाद शेष दो हेलिकॉप्टर अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच गए।

पूरे ईरान में शोक की लहर है और ईरान सरकार ने 5 दिन का सरकारी शोक भी घोषित किया है। बचाव एवं राहत दल को हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद जो मलबे मिले हैं जिससे कई साजिश के भी संकेत बताये जा रहे हैं। इधर ईरान में मो. खबर को नया राष्ट्रपति घोषित कर दिया गया है ।

मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार पायलट ने हेलीकॉप्टर से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते हादसा हुआ। बचाव कार्य में 16 टीमों को लगाया गया है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी पूर्वी अजरबैजान जा रहे थे। इसी दौरान अजरबैजान के सीमावर्ती शहर जोल्फा के करीब दुर्घटना घटी, जो ईरान की राजधानी तेहरान से 600 किलोमीटर दूर है। वह रविवार तड़के अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने वाले थे। यह तीसरा बांध है, जिसे दोनों देशों ने अरास नदी पर बनाया है। पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर भी राष्ट्रपति के काफिले में शामिल थे जिनकी भी मौत हो गई।

 

ईरान में राष्ट्रपति रहीसी की दुर्घटना के बाद से ईरान में शोक की लहर है । 5 दिनों का शोक घोषित किया गया है। ईरान हेलीकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रहीसी जिनकी उम्र 63 वर्ष थी, की मौत के बाद कल उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा।  हादसे में राष्ट्रपति इब्राहिम रहीसी के अलावा ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती और धार्मिक नेता मोहम्मद अली आले-हाशेम समेत 9 लोगों की मौत हो गई है।

https://x.com/IrnaEnglish/status/1792221661493686512

चर्चा है कि ईरान के हेलीकॉप्टर हादसे में साजिश हो सकता है। ऐसी चर्चा है कि परमाणु हथियार बनाने की कोशिश ईरान में हो रही है और अब परमाणु हथियार बनाने में ईरान एक कदम पीछे रह गया है । इसलिए अमेरिका समेत इजरायल भी ईरान से काफी नाराज चल रहा है । अमेरिका ने ईरान पर इसको लेकर परमाणु हथियार बनाए जाने को लेकर कई प्रतिबंध भी लगा रखा है। यही कारण है कि ईरान हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर साजिश की चर्चा होने लगी है।

ईरानी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के हेलीकॉप्टर की क्रैश होने से पहले की आखिरी तस्वीर जारी की है। तस्वीर में रायसी का हेलीकॉप्टर अजरबैजान के किज कलासी बांध के उद्घाटन के बाद उड़ान भरता नजर आ रहा है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed