By SHRI RAM SHAW

NEW DELHI/LUDHIANA: देश की जानी-मानी महिला उद्यमी, समाज-सेविका एवं लाइफ कोच ईशा त्रिपाठी सूरी (ISHA TRIPATHI SURI) को लुधियाना स्थित हिन्दू सेना फाउंडेशन का राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन की ओर से जारी विज्ञप्ति के माध्यम से इस आशय की जानकारी देते हुए फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्वनी सूरी ने कहा कि “हिन्दू सेना की ओर से ईशा त्रिपाठी सूरी को 19 मई से संगठन में नेशनल प्रेजिडेंट (वुमन) नियुक्त किया गया है। हिन्दू सेना फाउंडेशन आशा करता है कि आप संगठन के हित में पूर्णतः समर्पित होकर हिन्दू समाज तथा भारत की सम्प्रभुता एवं अखंडता को दृढ रखने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी।”

अश्वनी ने ईशा त्रिपाठी को भेजे अपने अभिवादन सन्देश में आशा व्यक्त की कि ईशा जी के प्रयासों से संगठन की छवि और निखरेगी एवं कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ेगा। साथ ही, हिन्दू सेना फाउंडेशन की नीतियों एवं सिद्धांतों में पूर्ण विश्वास रखते हुए तथा उल्लेखनीय कार्य कर संगठन को मजबूती प्रदान करने में भी वह सक्षम होंगी।

अपनी प्रतिक्रिया में ईशा ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी मुझे सौंपी गयी है जिसे मैं पूरी तत्परता और ईमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगी। समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और महिलाओं को उनके अधिकारों व जिम्मेदारियों के प्रति सजग एवं जागरूक करने की दिशा में निरंतर काम करती रहूंगी। सनातन संस्कृति को समृद्ध करने के लिए बच्चों में शिष्टाचार और उनमें समाज, राष्ट्र के प्रति कर्त्तव्य-बोध का भाव भरने का भी प्रयत्न करूंगी। इसके लिए उन्होंने हर शहर में एक टीम बनाने का भी आश्वासन दिया।

By ramshaw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *