संजय श्रीवास्तव

आरा। बिहार डाक परिमंडल के द्वारा पूरे राज्य में अपर्ने किसान भाईयों/बहनों को ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि दिलवाने का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत किसी भी निकटतम डाकघर में NPCI से जुड़ा हुआ IPPB खाता खुलवा कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त की जा सकती है। इसकी जानकारी देते हुए डाक अधीक्षक पवन कुमार वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत तीन किश्तों में छः हजार रूपये का वार्षिक वित्तीय लाम लाभुक किसानों को दिया जाता है। इस सबंध में सभी लाभाथियों को बिहार डाक परिमण्डल द्वारा SMS के माध्यम से सूचित भी किया गया है।

इस अभियान का मूल उद्देश्य है कि बिहार राज्य का एक भी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ राशि पाने की सुविधा पाने से वंचित न रह जाए। इस अभियान को विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के साथ भी जोड़ कर चलाया जा रहा है। इसके तहत भारत सरकार के अन्य योजनाओं यथा आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, महिला सम्मान बचत-पत्र योजना व सुकन्या समृद्धि योजना को हर घर पहुँचा कर समृद्धि सुनिश्चित करने की पहल की गई है।

बहुत ही आसान प्रकिया के तहत किसी भी डाकघर में खाता खोला जा सकता है, जिसके लिए आधार, मोबाईल नम्बर व खाता खोलने हेतू न्यूनतम 200/- रूपये साथ लाना होगा। किसी भी डाकघर में जाकर या डाकिया से संपर्क कर इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। इस अभियान के उद्देश्य के पूर्ति हेतू कृषि सहायक, किसान सलाहकार व स्थानीय गैर सरकारी संगठन का सहयोग भी लिया जा रहा है।अतः सभी किसान भाईयों / बहनों! जल्द से जल्द नजदीकी डाकघर में संपर्क कर खाता खुलवायें व किसान सम्मान निधि की राशि पायें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *