पटना । बिहार के जहानाबाद में सड़क जाम के दरम्यान हुए हंगामे और भगदड़ में एक वाहन से कुचलकर एक महिला सिपाही की मौत हो गई ।मामला जहानाबाद के परसबिगहा थाना के नेहालपुर गांव है। दरअसल में परसबिगहा थाने के सरता गांव का गोविंद मांझी शुक्रवार को शराब बेचने के मामले में पकड़ा गया था और उसे औरंगाबाद के दाउदनगर दाऊद नगर मंडल कारा में भेज दिया गया जहां शुक्रवार की रात उसकी मौत हो गयी ।मौत की खबर मिलते ही परिजन भड़क गये और नेहालपुर गांव के समीप NH110 पर सड़क जाम कर आक्रोश जताने लगे
सड़क जाम हटाने गयी पुलिस टीम पर ईट पत्थर से ग्रामीणों ने हमला कर दिया भागने के क्रम में एक महिला सिपाही कांति देवी की एक वाहन से दबकर मौत हो गई ।महिला सिपाही खगड़िया की रहने वाली है पुलिस लाइन में तैनात थी ।इस दरम्यान आधे दर्जन पुलिसकर्मी घायल भी हो गए ।इधर ग्रामीणों के पथराव और फायरिंग का पुलिस ने जवाब दिया और चार राउंड हवाई फायरिंग कर किया लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर बितर किया।फिलवक्त स्थिति नियंत्रण में परन्तु तनाव पूर्ण है ।घटना स्थल पर एडीपीओ अशोक कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *