मुंगेर पहुंचे भारत सरकार के केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, जमालपुर कारखाना के विकास के काम शीघ्र


मनीष कुमार

मुंगेर । एक दिवसीय दौरे पर कल शुक्रवार को मुंगेर पहुंचे भारत सरकार के केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना के ईरमि सभागार में घोषणा की कि 350 करोड रुपए की लागत से जमालपुर कारखाना का कायाकल्प होगा।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह,बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिंहा भी मौजूद थे।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह कारखाना भारत का सबसे पुराना कारखाना रहा है। इसके विकास को लेकर जो भी कार्य हैं उन्हें जल्दी धरातल पर उतर जाएगा। उन्होंने बताया कि जमालपुर रेल कारखाना के विकास के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है। 350 करोड रुपए की लागत से जमालपुर कारखाना का विकास होगा।वैष्‍णव ने बिहार के जमालपुर में रेलवे की आत्मनिर्भरता पर जोर दिया।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उन्नत प्रौद्योगिकी के विकास के साथ रेलवे वंदे भारत और नमो भारत जैसी नई ट्रेनों के निर्माण में आत्मनिर्भर बन रहा है।

मुंगेर के जमालपुर में एक समारोह को संबोधित करते हुए, श्री वैष्णव ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में देश ने 50,000 किलोमीटर रेलवे नेटवर्क का विद्युतीकरण किया है। उन्होंने कहा कि भारत ने हर क्षेत्र ने आत्मनिर्भरता की शक्ति देखी है,। इसमें हाल ही में किया गया ऑपरेशन सिंदूर भी शामिल है, इसमें देश के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के हवाई अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया ।

श्री वैष्णव ने जमालपुर स्थित इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (IRIMEE) को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

उन्होंने जमालपुर लोकोमोटिव वर्कशॉप और IRIMEE के विकास के लिए 350 करोड़ रुपये की कार्य योजना शुरू की। रेल मंत्री ने कहा कि 2026 के शैक्षणिक सत्र तक IRIMEE संस्थान में आम छात्रों का भी दाखिला होगा। उन्होंने कहा कि गति शक्ति विश्वविद्यालय के कुलपति इस माह से लेकर अगले माह तक जल्द ही इस संबंध में जमालपुर का दौरा करेंगे और ग्राफ तैयार कर ले जाएंगे आयर आगे की तैयारी करेंगे।

बैठक में मुंगेर विधायक प्रणव कुमार यादव जमालपुर विधायक डॉ अजय कुमार सिंह तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह मुंगेर मेयर कुमकुम देवी जमालपुर नगर परिषद के अध्यक्ष पार्वती देवी सहित स्थानीय मुंगेर जिले के जनप्रतिनिधि इस बैठक में उपस्थित थे।

वही आमलोगों में थोड़ी नराजगी देखने को मिली रेल मंत्री आज शुक्रवार को एशिया के प्रसिद्ध रेल कारखाना पंहुचे मगर निर्माण कारखाना का दर्जा आखिरकार नही मिल सका जिससे लोगो मे नराजगी देखने को मिली है।

वही रेल मंत्री ने खुद क्रेन पर चढ़कर मशीनों का किया निरीक्षण
करीब 5 मिनट के संक्षिप्त ठहराव के बाद रेल मंत्री अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ जमालपुर रेल कारखाने के लिए रवाना हो गए। उनके साथ बिहार के कई बड़े नेता जैसे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, ललन सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। कारखाने में पहुंचते ही रेल मंत्री ने खुद क्रेन पर चढ़कर मशीनों और वर्कशॉप्स का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों से भी बातचीत की और उनकी कार्यशैली की सराहना की।

अत्याधुनिक वैगन पीओएच स्थल की आधारशिला भी रखी
इस मौके पर रेल मंत्री ने 78.96 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक वैगन पीओएच (Periodical Overhauling) स्थल की आधारशिला भी रखी। इस केंद्र के बनने से जमालपुर कारखाने की क्षमता में बड़ा इजाफा होगा और हर महीने 545 से 800 वैगनों की मरम्मत की जा सकेगी। यह रेलवे के मालवाहन ढांचे को और मजबूत करेगा।

जमालपुर रेलवे स्टेशन का भी किया दौरा
निरीक्षण के दौरान रेल मंत्री ने वर्कशॉप में इस्तेमाल हो रही आधुनिक तकनीकों का जायजा लिया और अधिकारियों से उत्पादन और मरम्मत प्रक्रिया की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने जमालपुर रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया और यात्री सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने साफ-सफाई, पीने के पानी, वेटिंग एरिया और डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम की व्यवस्था पर संतोष जताया।

रेल मंत्री की यह यात्रा न केवल जमालपुर के लिए एक गौरव का क्षण रही, बल्कि इससे इस ऐतिहासिक रेल कारखाने के पुनर्जीवन की उम्मीद भी जगी है। स्थानीय लोगों और कर्मचारियों में ऊर्जा का नया संचार हुआ है और सभी को उम्मीद है कि आने वाले समय में जमालपुर फिर से रेलवे के नक्शे पर और मजबूती से उभरेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *