प्रोटोकॉल तोड़ प्रिंस अग्रवाल के घर पहुंचे एलजी मनोज सिन्हा
गाजीपुर। दो दिवसीय दौरे पर गाजीपुर पहुंचे जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अपनों को वक़्त देने के लिए प्रोटोकॉल को भी दरकिनार करते नजर आए। एलजी मनोज सिन्हा बीती रात शहर के मुगलपुरा स्थित व्यवसायी प्रिंस अग्रवाल के घर पहुंच गए। अग्रवाल परिवार में कुछ वक्त बिताते हुए मनोज सिन्हा ने सभी का हाल जाना और परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाई। प्रिंस अग्रवाल ने बताया कि एलजी मनोज सिन्हा जी का स्नेह-आशीर्वाद हम पर सदा ही रहता है। व्यस्त कार्यक्रमों के बीच प्रोटोकॉल को नजरअंदाज करते हुए हमारे परिवार के साथ कुछ वक्त निकालने के लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। इस दौरान अनिल अग्रवाल , गप्पू अग्रवाल ,राजेश अग्रवाल रिंकू, प्रिंस अग्रवाल,हिमांशु सापेक्ष, प्रियांशु,रुद्रांश, दिव्यांश, प्रतीक, राज आदि मौजूद रहे।