प्राकृतिक गुफा से 100 मीटर दूरी पर हुई घटना, मची अफरातफरी
जम्मू ब्यूरो
जम्मू । जम्मू के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भीषण आग लग गई है। मंदिर परिसर में स्थित कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो के नजदीक यह आग लगी है। प्राकृतिक गुफा से 100 मीटर दूरी पर घटना हुयी जिसके बाद मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गयी । जिसके बाद अग्निशमन दल आग बुझाने में लग गया और वहां तैनात सुरक्षा के जवान भी अलर्ट मोड़ में आ गए । फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अब तक किसी के इस घटना में हताहत होने की खबर नहीं मिली है