jammu bureau 
जम्मू-कश्मीर : भारत-पाक सीमा क्षेत्र के कनाचक इलाके में पुलिस ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया । इस ड्रोन से पांच किलो आईईडी भी बरामद किया गया जो इस ड्रोन से बंधा हुआ था और कहीं विस्फोट करने की योजना थी । क्योंकि जहाँ ड्रोन गिरा वहां से महज कुछ किलोमीटर पर सेना का बड़ा कैम्प था । पुलिस ने बताया कि खुफिया एजेंसियां पहले ही अंदेशा जता चुकी हैं कि आतंकी ड्रोन के जरिए 15 अगस्त से पहले किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं । ड्रोन को भारतीय सीमा के आठ किलोमीटर अंदर मार गिराया गया है। बरामद ड्रोन चीन और ताइवान के पुर्जों से बनाया गया है ।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जम्मू क्षेत्र मुकेश सिंह ने कहा कि पुलिस को एक विशिष्ट इनपुट मिला था कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद अखनूर के पास एक ड्रोन के माध्यम से एक पेलोड गिराने की योजना बना रहा है। बीती रात करीब 1 बजे पुलिस ने ड्रोन को मार गिराया । उन्होंने कहा कि पैक्ड आईईडी को गिराने के बाद किसी के द्वारा उठाया जाना था । संदिग्ध का इंतजार किया गया लेकिन कोई उसे लेने नहीं आया। यह आईईडी किसी स्थान पर प्लांट की जानी थी। जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया है । 

श्री सिंह ने कहा कि आज के ड्रोन में बरामद धागे वही थे। आगे की जांच जारी है। ऐसा लगता है कि जैश-ए-मोहम्मद ने एक ही श्रृंखला के कई ड्रोन इकट्ठे किए हैं। पूर्व में कठुआ में बरामद किए गए एक ड्रोन और आज के ड्रोन के सीरियल नंबर में सिर्फ एक अंक का अंतर है। खुफिया एजेंसियां पहले ही अंदेशा जता चुकी हैं कि आतंकी ड्रोन के जरिए 15 अगस्त से पहले किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं ।

उल्लेखनीय है कि पिछले डेढ़ साल में ड्रोन के जरिए भेजे गईं 16 एके-47 राइफल, तीन एम-4 राइफल, 34 पिस्टल, 15 ग्रेनेड और 18 आईईडी बरामद हुई हैं। एक दो ड्रोन ऐसे थे जिनके जरिए पैसा भेजा गया, जिससे 4 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा ड्रोन के जरिए जम्मू और कश्मीर संभाग में धमाका और हथियार गिराने की साजिशें रच रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *