जम्मू ब्यूरो
जम्मू । जम्मू कश्मीर में कल ही सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पाकिस्तान के जैश के चार आतंकियों को मार गिराया था फिर भी पाक ने सबक नहीं ली और फिर आतंकियों को भारत में भेजने की बड़ी साजिश में लगा हुआ है । खुफिया सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर में खतरा अभी टला नहीं है । और भी आतंकी डीडीसी और पंचायत उपचुनाव से पहले वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं ।

खुफिया इनपुट के बाद लाइन ऑफ कंट्रोल पर सुरक्षाबलों को अधिक मुस्तैद रहने के निर्देश दे दिए गए हैं । सरहद के उस पार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाकिस्तानी सेना अब भी कई लॉन्चपैड पर बड़ी तादाद में आतंकियों का जमावड़ा करने में जुटे हैं । कठुआ, साम्बा, आरएस पुरा, अरनिया और अब्दुलिया सेक्टर के सामने पाकिस्तान की सीमा के उस पार लॉंन्चिंग पैड ‘मसरूर बड़ा भाई’ है.। इसके अलावा ‘सुकमल’, ‘चपराल’ और लूनी में मौजूद लॉन्चिंग पैड के आस-पास भी आतंकियों का मूवमेंट पता चला है ।
सूत्रों की मानें तो ये सभी लॉन्चिंग पैड इंटरनेशनल बॉर्डर के काफी करीब हैं. आतंकी इस इलाके से घुसपैठ करने की कोशिश इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि यहां से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद नेशनल हाइवे का इस्तेमाल वे भागने के लिए कर सकते हैं । खुफिया सूत्रों ने यह जानकारी भी दी है कि इस चुनाव को पाकिस्तान हजम नहीं कर पा रहा है । इस वजह से पाकिस्तान ने LOC के उस पार लॉन्च पैड पर 300 से 350 आतंकियों का जमावड़ा कर रखा है, जिन्हें घाटी में बर्फबारी से पहले दाखिल कराने की मन्शा है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया