मुख्यमंत्री ने की मंदिर में पूजा-अर्चना, प्रतिमा की सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
विजय शंकर
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल जमुई जिलान्तर्गत खैरा प्रखण्ड के रजला ग्राम के समीप भगवान महावीर की ऐतिहासिक जन्मस्थली पहुंचकर दुर्लभ मूर्ति की पूजा अर्चना की और राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। पूजा अर्चना के उपरांत मुख्यमंत्री ने मंदिर के अंतिम चरण के निर्मा ण कार्य का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने इस भव्य मंदिर के निर्मा ण पर प्रसन्नता जाहिर की और इसके निर्मा ण के लिये जैन धर्म के लोगों को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महावीर का यह मंदिर ऐतिहासिक है। मंदिर की प्राचीन प्रतिमा अपने आप में बेहतरीन है और मंदिर के बाहरी दीवारों पर की गयी कारीगरी भी अद्भुत है। धार्मि क पर्यटन के क्षेत्र में यह मंदिर लोगों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र होगा । मुख्यमंत्री ने मंदिर और प्रतिमा की सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों को आवष्यक दिषा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, पुलिस उप महानिरीक्षक मुंगेर प्रक्षेत्र मनु महाराज, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जमुई सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।