बिहार ब्यूरो
पटना : रविवार को जन संघर्ष मोर्चा एवं पाटलिपुत्र नागरिक विकास समिति के संयुक्त तत्वधान में पार्वती मैरिज हॉल प्रयाग नगर, नहर रोड पर बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता स्थानीय नागरिक मोहम्मद शौकत अली ने किया और संचालन अधिवक्ता अजीत कुमार वर्मा जी ने किया। बैठक में सैदपुर पहाड़ी नाला को पाटकर सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर विचार विमर्श हुआ और बैठक में सैदपुर पहाड़ी नाला से प्रतिवर्ष फरवरी-मार्च या अप्रैल माह में नाला उड़ाही कर सिल्ट निकालकर सूखने के लिए महीना दो महीना तक सड़क पर छोड़ दिया जाता है, सड़क पर प्रतिदिन हजारों गाड़ियां गुजरने के कारण नाला से निकला हुआ सिल्ट या कीचड़ पूरे सड़क पर फैल जाता है ऐसी परिस्थिति में नाला के आसपास रहने वाले को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और जब कीचड़ सूख जाता है तब उस पर गाड़ियां चलती है तो धूल बनकर आंधी की तरह उड़ता है तब वातावरण या हवा पूर्ण रूप से प्रदूषित हो जाता है स्थानीय नागरिकों को शुद्ध सांस लेने में भी कठिनाइयां होने लगता है कई लोगों को तो प्रदूषण के कारण दमा रोग या अन्य बीमारियों से पीड़ित हो जा रहा है।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि निगमायुक्त और नगर विकास विभाग एवं उपमुख्यमंत्री से निवेदन किया जाएगा कि सैदपुर- पहाड़ी नाला से कीचड़ निकालकर सीधे गाड़ी में लोड कर अपने गंतव्य स्थान की तरफ ले जाए ,ना कि रोड पर सूखने के लिए छोड़े । नहीं तो मोर्चा बाध्य होकर नगर निगम को नाला से कीचड़ निकाल कर सड़क पर रखने के कार्य को बंद करा देगा। सैदपुर- पहाड़ी नाला पाटकर सड़क वनाने के मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। इसमें पहला चरण 27 दिसंबर को शनिचरा पुल पर एक दिवसीय धरना दिया जाए गा।
बैठक में प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए जन संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता ,नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष बबलू कुमार मोहम्मद भुट्टो खान ,अशोक पाल ,छोटू राम, नैयर कमाल मोहम्मद सलीम बिट्टू चौधरी अमित कुमार ,अंजू मेहता, रिजवान खान, वरुण कुमार आदि उपस्थित हुए।