विजय शंकर
पटना । अपर जिला दंडाधिकारी ने एक आदेश जारी कर गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष चल रहे जन सुराज पार्टी के धरना को नियम विरुद्ध और कानून की अवहेलना करने वाला बताया है और कहां है अविलंब धरना को महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष से हटाकर गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर विधिवत अनुमति लेकर स्थानांतरित किया जाए । इधर जिला प्रशासन ने कंपकपाय आती ठंड को लेकर अलाव की व्यवस्था शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शुरू कर दिया है जिससे लोग राहत महसूस कर रहे हैं।
नहीं तो प्रशासन अंततः न्याय संगत कार्रवाई धरनार्थियों पर करेगा । प्रशासन ने जन सुराज पार्टी को भी नोटिस दिया है और कहा है कि उस राजनीतिक दल पर भी कार्रवाई की जाएगी । इस संबंध में जिला प्रशासन ने आज इसके लिए अधिसूचना आदेश जारी कर दिया है । जारी आदेश में पटना उच्च न्यायालय के आदेशों का भी हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि राजधानी पटना के एकमात्र धरना स्थल गर्दानीबाग स्थित गार्डन विभाग स्थित धरना स्थल पर ही धरना दिया जाना चाहिए। कहीं भी अन्यत्र धरना दिया जाना गैर कानूनी होगा । जन सुराज पार्टी को आज नोटिस जारी किया गया है । उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने जैसे आदेश को लेकर छात्रों ने सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया था और साथ ही पूरी परीक्षा को ही रद्द करने की मांग की थी। छात्रों के आंदोलन को जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने अपना नेतृत्व दिया था जिसके कारण पूरे शहर में अफरा तफरी मच गई थी और कई छात्र-छात्राएं संबंध में घायल हो गई थी। पुलिस के लाठी चार्ज के अतिरिक्त पानी की बौछारें भी छात्रों पर फेंकी गई थी ताकि छात्र तीतर बितर हो सके। सरकार के विरुद्ध एक राजनीतिक दल का छात्रों के आंदोलन में कूदे प्रशांत किशोर जिसे सरकार ने गंभीरता से लिया इसलिए गांधी मैदान ऐसे चल रहे जनसुरज पार्टी के धरना को शासन ने न सिर्फ अभिलंब हटाने को कहा है बल्कि कानून तोड़ने को लेकर निर्माण अनुसार कार्रवाई करने की भी बात कही है।