विद्दुपुर , वैशाली से तीसरे दिन की यात्रा की शुरुआत , साथ में ग्रामीण

तीसरा दिन : बिद्दुपुर से चलकर जन्दाहा पहुंची भारत पैदल यात्रा, कल समस्तीपुर की ओर रवानगी

वैशाली के पूर्व जिला पार्षद सीताराम सिंह के साथ समाजसेवी विजय कुमार व अन्य दल के सहयोगी

विजय शंकर
जन्दाहा, वैशाली : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा का आज तीसरा दिन था । पटना से चलकर बीती रात बिदुपुर में रात्रि विश्राम किया और तीसरे दिन समस्तीपुर की तरफ निकल गए । बीच रास्ते में उनका जगह-जगह स्वागत किया गया और उत्साह के साथ कई लोग उनके काफिले में युवा , बुजुर्ग जुड़ गए । बिदुपुर मैं इन्होंने गुरु चौक, वैशाली में जिला परिषद के पूर्व सदस्य सीताराम सिंह के यहां विश्राम किया और भोजन भी किया । बाद में सीताराम सिंह ने उनके यात्रा को विदा किया ।
इस मौके पर समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि देश के युवाओं के लिए उनकी यह पदयात्रा पूरे देश में घूमेगी । हमारा मानना है कि देश के युवाओं को याचक नहीं बल्कि शासक के रूप में बागडोर संभालना चाहिए और अपनी समस्या को वे खुद समाधान करने में सक्षम होना चाहिए । ऐसी ताकत युवाओं के अन्दर खुद में आ जाए । उन्होंने कहा 80 फ़ीसदी युवाओं को अगर भागीदारी मिलती है तो स्वत: ही सारा कुछ बदल जाएगा और देश विकास के रास्ते पर चल निकलेगा । उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी एक विकराल समस्या है जिससे पूरी युवा शक्ति जूझ रही है । उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को ₹10000 (दस हजार रूपये ) प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता जब तक नहीं मिलता तब तक युवाओं को चैन नहीं लेना चाहिए और इसके लिए उन्हें हमेशा संघर्ष करना भी चाहिए ।


बिदुपुर से लेकर जंदाहा तक के सफर में कई स्थानों पर उनका स्वागत किया गया और जंदाहा में ही उन्होंने एक धर्मशाला में रात्रि विश्राम भी किया । कल सुबह जंदाहा से इनकी भारत पैदल यात्रा शुरू होगी और फिर समस्तीपुर की ओर दल के लोग रवाना होंगे । आज कई ग्रामीण क्षेत्रों से गुजरते हुए उन्होंने आगे का सफर किया और ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया । समाजसेवी विजय कुमार के नेतृत्व में उनके साथ पैदल यात्रा दल में पटना के संदीप कुमार उर्फ़ पवन कुमार, बोकारो (झारखण्ड) के बबलू प्रसाद महतो, रोहतास जिले के दिनारा के अमन कुमार और दरभंगा के शिवम् झा समेत कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *