संजय श्रीवास्तव
आरा। गुरुवार क़ो जनतंत्र आवाज पार्टी के सदस्यों ने जिला समाहरणालय पर अजय शर्मा के अध्यक्षता मे धरना दिया। धरना क़ो सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ने कहा शिक्षा पर देश के सभी ब्यक्ति का अधिकार है। मगर जान बुझ कर सरकार शिक्षा क़ो महगा करते जा रही जिसे बच्चो क़ो पढ़ाना मुश्किल हो रहा है । मोके पर पार्टी के महासचिव कुंदन शर्मा ने कहा शिक्षा मे छुआछूत आज भी क़ायम है। इस लिए गरीब सरकारी बिधालय मे और अमीर महगें प्राइवेट मे पढ़ रहा है ।
पार्टी के संरक्षक प्रेमचंद प्रसाद ने कहा शिक्षा क़ो महगा होने से सरकार क़ो बचाना चाहिए ताकि सभी क़ो शिक्षा मिल सके ।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज किशोर शर्मा ने कहा बिगत कई वर्ष से सभी महत्वपूर्ण परीक्षा लिक कर दी जाति है जिसे आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों का शोषण होता है ।
नीट परीक्षा पेपर लिक मामला स्पस्ट करता है कि राजनीती संरक्षण मे परीक्षा माफिया हर महत्वपूर्ण परीक्षा होने से पहले पेपर लिक करा करोड़ का कमाई कर जाते है। मंच संचालन जिला महा सचिव रजनीश कुमार ने किया धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र गुप्ता ने किया अन्य शामिल पार्टी कार्यकर्त्ता मे दिनेश पंडित लाल बाबू गुप्ता प्रेमचंद प्रसाद सुरेश कुमार अमित कुमार त्रिभुवन शर्मा नर्वदेश्वर शर्मा मुकेश शर्मा अमरजीत शर्मा रघुवर शर्मा बीतेश्वर प्रसाद राजा मुनि देवी सरिता देवी अनिल कुमार शर्मा मो गयासुद्दीन ऋषि कुमार गुप्ता रघुनाथ शर्मा पंकज कुमार रीता देवी देवकुमारी देवी गणेश शर्मा रामा शंकर शर्मा उतिम चंद शर्मा धरना में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed