विजय शंकर
पटना : कोरोना मेडिसिन रेमडेसिविर की ब्लैक मार्केटिंग अब निजी अस्पतालों के द्वारा हो रही हैं। मरीजों के नाम पर आवंटित इस दवा को ये लोग बाहर मार्केट में बेंच रहे हैं। इसे बाहर में 50000 में बेंच रहे हैं। हमारी मांग है कि इस दवा को सी सी टी वी कैमरें के सामने मरीजों को लगाया जाए। उक्त बातें जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव विभिन अस्पताल जाकर उनसे परिजनों से मिलने के बाद कह रहे थें। उन्होंने कहा कि आज में पी एम सी एच गया था , परिजन कह रहे थे कि कोई सीनियर डॉक्टर कोरोना मरीजों को देखने नहीं आता हैं।
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार ऑक्सीजन की कालाबजारी पर रोक लगाए। बिहार के अन्य जिलों की हालत बहुत ही खराब हैं। वँहा न तो ऑक्सीजन हैं ना ही रेमडेसिविर दवा। बिहार सरकार अगर अस्पतालों को ऑक्सीजन नहीं दे सकती तो इससरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं हैं । सरकार कोरोना वार्ड में सफाई की वयवस्था करें।