विजय शंकर 
पटना : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई हेतु आज से कार्यकर्ताओं ने भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय को पत्र लिखना शुरू किया है.इस आशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज लगभग एक 1135 लोगों ने 100_ 100 लोगों का संयुक्त हस्ताक्षर करा कर लगभग एक लाख से ऊपर लोगों का हस्ताक्षर युक्त पत्र महामहिम राष्ट्रपति को संप्रेषित किया गया है. यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि एक करोड़ लोगों का हस्ताक्षर युक्त पत्र महामहिम को नहीं भेजा जाता है. श्री पप्पू यादव जी की रिहाई होने पर यह कार्यक्रम बीच में भी रोका जा सकता है.
श्री कुशवाहा ने बताया कि महामहिम को पत्र लेखन के सफल संचालन एवं भविष्य की अन्य रणनीतियों के क्रियान्वयन हेतु निगरानी के लिए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वह पूर्व मंत्री अखलाक अहमद को पूर्णिया,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रघुपति प्रसाद सिंह को तिरहुत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वह पूर्व विधायक अजय कुमार बुलगानिन को दरभंगा,राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक भाई दिनेश को पटना,राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव को शाहाबाद, राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह को सारण, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू को मुंगेर, राष्ट्रीय महासचिव मंजयलाल राय को कोशी, राष्ट्रीय महासचिव महताब खान को मगध एवं महिला परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रानी चौबे को भागलपुर प्रक्षेत्र की जिम्मेवारी सौंपी गई है.
श्री कुशवाहा ने जानकारी दी कि कल 23 मई को पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों एवं विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई है जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी विशेष रुप से सादर आमंत्रित हैं. इस बैठक में श्री पप्पू यादव की रिहाई हेतु भविष्य की रणनीति पर गंभीर चर्चा होगी तथा अगला कार्यक्रम भी तय किया जाएगा.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *