विजय शंकर
पटना .पेगासस स्पाइवेयर कांड के द्वारा भारत सरकार ने न सिर्फ देश के महत्वपूर्ण लोगों की निजता के साथ खिलवाड़ कर भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों का हनन किया है बल्कि राष्ट्र के साथ गद्दारी भी किया है.कई प्रमुख हस्तियों को इस स्पाइवेयर से सर्विलांस पर रखकर कई ऐसी सारी सूचनाएं इसराइल को भी मिल गई होंगी जिसका वह बाद में दुरुपयोग कर सकता है.जन अधिकार पार्टी(लो) के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय से गृह मंत्री अमित शाह को अविलंब बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भाजपा एवं आर एस एस अपने स्थापना काल से ही राष्ट्रवाद का केवल स्वांग रचती है लेकिन वस्तुतः वह करती है हमेशा देश के साथ गद्दारी.जनता को ऐसे गद्दारों को अब तो पहचानना ही चाहिए.
श्री कुशवाहा ने कहा कि देश में लोकतंत्र पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है.नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह की तानाशाही रवैया ने भारत में अघोषित आपातकाल जैसा माहौल बना दिया है.हर वक्त झूठ बोलने वाले लोग सच बोलने वाले लोगों का मुंह बंद करने के लिए तरह तरह का हथकंडा अपना रहे हैं.देश की स्वतंत्र संस्थाओं जैसे सीबीआई, ईडी,आयकर विभाग आदि का दुरुपयोग करके लोगों की निजता एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर ही लगातार हमला करवा रहे हैं. उन्होंने दैनिक भास्कर समाचार पत्र के साथ साथ कई इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के पत्रकारों पर लगातार हो रहे दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की निंदा की है.
जाप अध्यक्ष ने पेगासस कांड की जांच सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से कराने की मांग की है.