नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना : जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने आज कहा कि बबलू सिंह की हत्या ने आज एक बार फिर से अंग्रेजी हुकूमत की याद ताजा कर दी है । इस घटना से मैं बेहद दुःखी हूँ । बाबू कुंवर सिंह ने इस बिहार की कल्पना कभी नहीं की होगी। हमने आज जब बबलू सिंह के परिजनों से मुलाकात की, तब उन्होंने कई बातों का खुलासा किया। इसमें SDO महोदया और DSP की संलिप्तता निकल कर सामने आई। हम इस मामले में इन दोनों की तत्काल बर्खास्तगी की मांग, घटना की SIT या CBI से जांच और बबलू सिंह को शहीद का दर्जा देने की मांग करते हैं।

इसी जगदीशपुर की धरती से क्रांति की धरती ने बाबू वीर कुंवर सिंह जैसे कर्मवीर दिया, जिन्होंने देश की आजादी का मार्ग प्रशस्त किया। और आज जब जगदीशपुर की इस धरती पर कुकर्म, बेईमानी और भ्रष्टाचार का बोलबाला होने लगा, तो बाबू कुंवर सिंह की रगों का बहने वाला खून चुप कैसे रह सकता था। उनके पर पौत्र बबलू सिंह ने फिर से जगदीशपुर की धरती से नेता, माफिया, भ्रष्ट पदाधिकारी द्वारा जनित कुकर्म से आजाद कराने की कोशिश की तो उनकी पीट – पीट कर हत्या कर दी गयी। इससे दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है। बेहद दुःखी हूँ इस घटना से। बाबू कुंवर सिंह ने इस बिहार की कल्पना कभी नहीं की होगी। हमने आज जब बबलू सिंह के परिजनों से मुलाकात की, तब उन्होंने कई बातों का खुलासा किया। इसमें SDO महोदया और DSP की संलिप्तता निकल कर सामने आई। हम इस मामले में इन दोनों की तत्काल बर्खास्तगी की मांग, घटना की SIT या CBI से जांच और बबलू सिंह को शहीद का दर्जा देने की मांग करते हैं। क्योंकि वे नेक और जगदीशपुर की धरती को कुकर्मों से आजाद कराने के लिए लड़ाई लड़ रहे थे। हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह करते हैं कि इस बाबू वीर कुंवर सिंह जी परपौत्र मामले में कोई भी दोषी बक्शा नहीं जाए, क्योंकि यह बिहार के ऐतिहासिक स्वाभिमान का सवाल है। क्योंकि बिहार के इतिहास में बाबू वीर कुंवर सिंह का जो योगदान है, वह अकल्पनीय और गौरवशाली है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *