पप्पू यादव को गिरफ्तार करने आई पुलिस

मधेपुरा जाने से पूर्व पप्पू यादव ने कहा – हम जेल में रहे, तो तेजस्वी मरीजों के मदद को आगे आये, हमारा पूरा सपोर्ट होगा

गाँधी मैदान थाने में पप्पू यादव

विजय शंकर 
पटना : जन अधिकार पार्टी के मुखिया और पूर्व सांसद पप्पू यादव को आज दिन भर गांधी मैदान थाने में बिठा कर रखने के बाद मधेपुरा पुलिस ने उन्हें 30 साल पूर्व एक मामले में मधेपुरा ले गयी। इससे पहले पप्पू यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे भाजपा के इशारे पर गहरी साजिश के तहत जेल भेजा जा रहा है, जबकि मैंने पिछले डेढ़ महीने से नीतीश कुमार की ही मदद की लोगों को बचा कर। मैं नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं कि आखिर जो मामला हाई कोर्ट में लंबित है, उस मामले में कोरोना काल मे गिरफ्तारी क्या जरूरी थी ?

पप्पू यादव ने भावुक होते हुए कहा कि आज मेरा टेस्ट भी नेगेटिव आया है और अगर मैं कोरोना पॉजिटिव हुआ और मेरे साथ कोई हादसा होता है, तो इसके लिए नीतीश कुमार जी आप जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि मुझे मरने का डर होता तो मैं अपने ऑपरेशन के बाद 3 महीने के बेड रेस्ट को छोड़कर अस्पतालों में कोरोना पीड़ितों के बीच दवाई, कंधे पर सिलिडर और शमशान तक मे लोगों को सहायता नहीं कर रहा होता।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब आप 71 की उम्र में ये कहना बंद कर दीजिए, कि आप न किसी को बचाते हैं औऱ न किसी को फंसाते हैं। पूरी दुनिया ने देख लिया। पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश जी अगर मेरे मरने से बिहार की जनता की जान बचती है, तो ऐसे सौ जान कुर्बान। लेकिन आप से आग्रह है कि तमाम नेताओं के असप्तालों और मेडिकल कॉलेजों में चल रहे लूट के धंधे को बंद कर दीजिए। इससे कई लोगों की जान बच जाएगी।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी जितना दम आपने भाजपा के इशारे पर मुझे जेल भेजने में लगाया है, उतना दम अगर आप असप्तालों में लगा देते तो आज यह नौबत ही नहीं आती। पप्पू यादव ने तमाम विपक्ष से मिले सपोर्ट का आभार व्यक्त किया और लालू यादव से आग्रह कि बिहार को बचाने में संघर्ष तेज करे। एक सवाल के जवाब में पप्पू यादव ने ये भी कहा कि अगर आज हम जेल में है तो तेजस्वी यादव सड़क पर उतरे, अस्पतालों में दवा लेकर जाए, लोगों को बेड उपलब्ध कराए। हमारे लोग हमेशा उनके साथ रहेंगे।

अंत मे पप्पू यादव ने कहा कि सरकार की नीयत इतनी खराब है कि आज गरीब लोगों को हर रोज जाने वाले खाने को बंद करा दिया। इसलिए जब तक बिहार के मेरे गरीब भाई बहन और असप्तालों में कोरोना का इलाज करा रहे लोग भूखे रहेंगे, तब तक मैं भी पानी का एक निबाला नहीं लूंगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *