विजय शंकर 

पटना :  पप्पू यादव की रिहाई और बढ़ती महंगाई के खिलाफ जन अधिकार पार्टी ने आज राज्यव्यापी भूख हड़ताल किया। जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने बताया की पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव जी को अविलंब रिहा करो,
बढ़ती महंगाई पर रोक लगाओ, बाढ़ प्रभावितों को पर्याप्त राहत कार्य चलाओ, ओबीसी आरक्षण जारी रखो, सरकारी संस्थानों के निजीकरण पर रोक लगाओ, की मांग के साथ सभी जिला मुख्यालयों पर भूख हड़ताल किया गया। राघवेन्द्र कुशवाहा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा कोरोना पीड़ितों की मदद की जा रही थी एवं बिहार सरकार के नाकामियों को उजागर किया जा रहा था। जिससे घबराकर बिहार सरकार द्वारा पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया। हमारी मांग है कि सरकार जननेता पप्पू यादव को अविलम्ब रिहा करें वरना हमारा आंदोलन और उग्र होगा।

भूख हड़ताल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जाप के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता प्रेमचन्द सिंह ने कहा कि सरकार के पास कीमतें बढ़ने के हर तर्क मौजूद हैं, मगर उन्हें रोकने का एक भी उपाय नहीं है। आज पटना में पेट्रोल 105 रुपया प्रति लीटर बिक रहा हैं। जिससे सभी आवश्यक वस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी हुई हैं। हमारी मांग है कि सरकार पेट्रोलियम पदार्थों को जी एस टी के दायरे में लाकर पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को नियंत्रित करें। उन्होंने बताया कि महंगाई से खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के कारण गरीब आदमी तो क्या, मध्यवर्ग के आदमी तक का जीना मुहाल कर दिया है, मगर सरकार कुछ भी नहीं कर पा रही है। सरकार और पूंजीपतियों के मिलीभगत से महंगाई बढ़ रही हैं।

जाप युवा परिषद के अध्यक्ष राजू दानवीर ने भूख हड़ताल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार बाढ़ की विभीषिका से बचाने व आपदा राहत पहुंचाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। जनता बाढ़ में घिरी हुई है, नेता व अधिकारी हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ पीड़ितों के साथ मजाक कर रहें हैं। सरकार और जिला प्रशासन द्वारा अभी तक बाढ़ प्रभावित लोगों की सूची भी न तो पूरी तरह से तैयार कर पाई है और न ही पीड़ित किसानों व मजदूरों को अभी तक उचित मुआवजा दिया गया है। बाढ़ के नाम पर सिर्फ घोटाला किया जा रहा हैं। युवा परिषद बाढ़ पीड़ितों की हरसम्भव मदद पहुंचा रहा हैं।

अदिति कम्युनिटी सेंटर में आयोजित इस भूख हड़ताल कार्यक्रम में राघवेंद्र कुशवाहा,प्रेमचंद सिंह,संजय सिंह,नीरज कमांडो,राजू दानवीर, सचिदानंद यादव,पूनम झा,आनंद सिंह,टिंकूयादव,सुप्रिया खेमका,वरुण सिंह,दिलीप यादव,हरेराम महतो,राजेश रंजन पप्पू,अरुण सिंह,अकबर अली,विकाश यादव,पुरुषोत्तम कुमार,नवल किशोर,भानु यादव,महेश सिंह राणा,अमरनाथ कुमार,शहान परवेज,चंदन कुमार ललन सिंह,दीपक कुमार,अनिल कुमार,ललित कुमार,लवकुश कुमार मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *