पटना । बिहार में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो चूका है। इसी क्रम में जद(यू) के वरिष्ठ सचिव सुमन कुमार मल्लिक और उनकी धर्मपत्नी अंजू कर्ण ने सोमवार को राजधानी पटना के “न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल” पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वैक्सीन लेने के बाद जद(यू) सचिव श्री सुमन मल्लिक ने कहा कि बिहार में वैक्सीन फ्री है, इसलिए 45 साल से ज्यादा वाले सभी लोगों को तेजी से आगे आना चाहिए। बिहार में फ्री कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का काम सराहनीय है और वे सदैव जनहित में सभी निर्णय लेते हैं । उन्होंने कहा की कोविड-19 वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों को कोरोना को लेकर तमाम तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए साथ ही हमेशा मास्क- सैनेटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए और दो गज की दूरी भी बनाकर रखें।
श्री मल्लिक ने कहा की बिहार में भी कोरोना मरीज की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में सभी लोग सचेत रहे और मास्क पहनकर ही भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाए। श्री मल्लिक ने कहा की इससे निपटने के लिए राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पूरी तरह सतर्क है।