विजय शंकर

पटना। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा जी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार सांस्कृतिक रूप से बेहद समृद्ध हुआ है।
बिहार दिवस के अवसर पर उन्होंने बिहार वासियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा वर्ष 2010 में बिहार दिवस मनाने की परम्परा शुरू हुई। उन्होंने कहा कि आज बिहार दिवस पूरे देश एवं विदेशों में बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है तो इसके पीछे माननीय मुख्यमंत्री जी का बड़ा योगदान है।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार को राज्य के रूप में स्थापित हुए आज 111 वर्ष हो गए। 22 मार्च, 1912 को बंगाल प्रांत से अलग होकर बिहार एक स्वतंत्र राज्य के रूप में देश दुनिया के मानचित्र पर उभर कर आया था। माननीय मुख्यमंत्री जी ने बिहार दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में तीन दिनों तक धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित करवाए जाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा कई तरह की प्रतियोगिताएं भी पूरे राज्य में आयोजित की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि भारत के अलावा लगभग एक दर्जन अन्य देशों में भी बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जापान, अमेरिका, दुबई एवं भूटान में भी बिहार दिवस आयोजित किया जा रहा है।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा बिहार ने हमेशा से देश को मजबूत करने का काम किया है। आज भी देश के विकास में बिहार अपना अहम् योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रथम स्वतंत्रता आन्दोलन की बात हो या राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी को एक नई दिशा देने की बात हो, भारत छोड़ो आन्दोलन में भी बिहार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद बिहार ने जहां लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के नेतृत्व में देश को एक नया मार्ग दिखलाया। वहीं जननायक कर्पूरी ठाकुर जी और अब मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने शराबबंदी लागू कर बापू के नशा मुक्त समाज की आधारशिला रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *