सातवें एवं अंतिम चरण के 4 संगठन जिलों में हुआ जद(यू0) जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

जद(यू0) जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की अपार सफलता कार्यकताओं की अथक परिश्रम का परिणाम

विजय शंकर

पटना, 15 दिसंबर । रविवार को प्रदेश जनता दल (यू0) द्वारा दरभंगा/दरभंगा महानगर, पटना ग्रामीण, नालंदा/बिहार शरीफ एवं पूर्वी चंपारण में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया।  केन्द्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष  उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री श्रीमती शीला मंडल एवं ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चैधरी के नेतृव में प्रत्येक टीम में पार्टी के नौ-नौ नेतागण इसमें शामिल हुए। नालंदा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बिहार सरकार में माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार एवं दरभंगा वाले कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह माननीय राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा मौजूद रहे।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बयान जारी कर कार्यक्रम की सफलता हेतु पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति कोटी-कोटी आभार जताया। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाला जद(यू0) जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की अपार सफलता कार्यकताओं की अथक परिश्रम का परिणाम है। कार्यकर्ता सम्मेलनों में प्रदेशभर की जनता-जनार्दन का भी भरपूर जन-समर्थन और अशीर्वाद प्राप्त हुआ। यह दर्शाता है कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आम आवाम का रुझान की ओर है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 19 वर्षों का सुशासन विपक्ष के हरेक झूठ, दुष्प्रचार और अफवाहों पर भारी पड़ेगा। एक के बाद एक हार से हताश और निराश हुआ विपक्ष झूठ को हथियार बनाकर जनता को गुमराह करना चाहता है लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। आगे उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत का स्पष्ट संकेत है। 2025 में 225 सीटों के साथ माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुनः एनडीए गठबंधन की मजबूत सरकार बनेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *