navrashtra media bureau

पटना :  बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि 24 फरवरी को पार्टी द्वारा संत शिरोमणि रविदास की जयंती समारोह धूमधाम से मनाई जाएगी, जिसकी तैयारी जोरों पर है। इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तन-मन से जुट गए हैं। कार्यक्रम को लेकर लोगों में खास उत्साह है। 24 फरवरी को प्रदेशभर के जद(यू0) कार्यकर्ता रविदास जयंती समारोह में भाग लेने के लिए पटना पहुचेंगे। श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि संत रविदास समाज में फैले भेदभाव और छुआछूत के धूर विरोधी थे। उन्होंने जीवनपर्यंत लोगों को अमीर-गरीब के प्रति समान भावना रखने की सीख दी और समाज में फैली बुराईयों और कुरीतियों को खत्म करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। संत रविदास ने समाज में सभी वर्ग के लोगों को समान अधिकार और सामाजिक एकता का संदेश दिया। वे समाज में जाति और धर्म के आधार पर किये गये भेदभाव के पक्ष में नहीं थे।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने आगे कहा कि हमें इस बात पर बेहद गर्व की अनुभूति होती है कि आज हमारे नेता मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार संत रविदास के पदचिन्हों पर चलकर सामाजिक न्याय के साथ सभी वर्ग के विकास की चिंता कर रहे है। दलित समाज को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किए, वर्ष 2005 से पहले दलितों के लिए कोई विभाग नहीं था लेकिन जब माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार का बागडोर संभाला तो उन्होंने अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग का गठन किया। इसके अलावा बीपीएससी एवं यूपीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा पास करने वाले दलितों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता सरकार की ओर से दी जा रही है। मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के शासनकाल में आज दलितों-महादलितों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो रही हैं। श्री नीतीश कुमार ने दलितों-महादलितों के कल्याण के लिए कई योजनाएं धरातल पर लागू करने का काम किया है और इन योजनाओं से दलितों-महादलितों के जीवन में व्यापक सुधार हुआ है।

दलितों-महादलितों में आई सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक जागृति का श्रेय श्री नीतीश कुमार को जाता है। उन्होंने दलितों-महादलितों को सम्मान और स्वाभिमान के साथ जीने के अवसर प्रदान किए। आज दलित-महादलित समाज के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने परिवार और समाज का उत्थान कर रहे है। संत रविदास ने जिस समतामूलक और समरस समाज की परिकल्पना की थी, उसे हमारे नेता श्री नीतीश कुमार ने धरातल पर उतारने का काम किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *