बिहारवासियों के हित में हैं जातीय गणना: अशोक चौधरी

विजय शंकर
पटना। जद(यू0) कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि समाजिक और आर्थिक स्थिति के मूल्यांकन हेतु हमारी सरकार ने जातीय गणना कराने का निर्णय लिया था ताकि उसी आधार पर लोक-कल्याणकारी योजनाओं का संचालन हो सके। सरकारी योजनाओं के सफ़ल क्रियान्वयन के बगैर शोषित, वंचित और कमजोर वर्गों का समुचित विकास सम्भव नहीं है।

आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मे दलित-शोषितों के साथ अन्याय नहीं होगी। कोर्ट फ़ैसलों का सम्मान करते हुए बिहार सरकार अपने स्तर से हर वैकल्पिक रास्तों की तलाश कर रही है। जातीय गणना बिहार के हित में है। हम अपनी बात कोर्ट में मजबूती से रखेंगे और हमें विश्वास है कि कोर्ट का अंतिम निर्णय जातीय गणना के पक्ष में होगा।

इस दौरान जलसंसाधन मंत्री श्री संजय झा ने बताया कि विपक्षी एकजुटता को साकार रूप देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का प्रयास सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है। देश के सभी विपक्षी दलों के नेताओं से लगातार हमारी वार्ता हो रही है। सभी विपक्षी पार्टियां ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की सहमति जताई है। जल्द ही बिहार में देश के सभी विपक्षी दलों की एक बड़ी बैठक होने की संभावना है।

जनसुनवाई कार्यक्रम में भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी व जल संसाधन मंत्री श्री सजंय झा ने राज्यभर से आए आमजनों की शिकायतों को सुनकर उनका निष्पादन किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *