विजय शंकर
पटना। जदयू मीडिया पैनलिस्ट डाॅ0 मधुरेंदु पांडेय ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आज विकास के बिहार मोडल की सराहना पूरे देश में सभी जगह हो रही है और इसे कई राज्यों ने अपनाया भी है। विदित है कि देहाती क्षेत्रों में पेयजल के साथ हर गली पक्कीकरण तथा नया पंचायत सरकार भवन पूरे देष के लिए एक नजीर बन गया है। सच्चाई यह है कि बिहार की छवि पहले से काफी बेहतर हो गई है । साथ ही आम जनता का सरकार के प्रति निष्ठा भी बढ़ी है। बिहार के बेहतरी की योजनाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि अनुकरणीय है।
डाॅ0 पांडेय ने कहा की सूबे की जनता यह बखूबी जानती है कि मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकाष और आम-आवाम की बेहतरी के लिए दिन-रात काम किया है।
आगे उन्होंने कहा कि शीतकालीन दिनों में उन्होंने न खुद की परवाह की और ना ही किसी जनता को परेशान होने दिया। वे हर जिला में जनता दरबार लगाकर, जनता को जगाने का काम करते रहे और अब मंजूरी के साथ जनता के दरवाजे पर दस्तक दी है लेकिन अज्ञानी और अभिमानी की तरह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कर रहे हैं जबकि मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का काम ही बोल रहा है की उन्होंने अपने कार्यकाल में अपने बेहतर शासन और सुशासन से बिहार को विकसित राज्य की ओर ले जाने की दिशा में क्या नहीं किया।
टेक्नोक्रेट सीएम वास्तव में बिहार के शिल्पकार है, इस बात को बिहार की जनता बखूबी जानती भी है और मानती भी हंै।