विजय शंकर
पटना : जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता और पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि जो बिहार पहले सोचता है, देश बाद में उसे अपनाता है। यह हमारे नेता और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का विजन है, जिसने आज के समय में प्रदेश के हर घर तक नल का जल उपलब्ध कराने में सफलता दर्ज की है। माननीय मुख्यमंत्री ने वर्ष 2015 में ही सात निश्चय योजना के तहत हर घर तक नल का जल उपलब्ध कराने की योजना बनाई।
प्रो. नंदन ने कहा कि हर घर को नल का जल योजना पर वर्ष 2016 से काम शुरू हुआ। वित्तीय वर्ष 2020-21 तक इस योजना को पूरा कर लिया गया है। हर घर को नल का जल योजना के तहत नीतीश सरकार ने 14 करोड़ 92 लाख 60 हजार 35 लोगों के घरों तक पानी का साफ पानी पहुंचा दिया है। इस योजना पर वर्ष 2016-17 से वर्ष 2020-21 तक 25,572.42 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। माननीय मुख्यमंत्री ने इस योजना को मिशन मोड में पूरा कराने का निर्णय लिया। उन्होंने योजना की शुरुआत के साथ ही साफ कर दिया था कि आम लोगों को शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि वर्ष 2015 तक प्रदेश की महज 2 फीसदी परिवारों तक शुद्ध पेयजल की उपलब्धता कराई जा रही है। बिहार सरकार की इस योजना के आधार पर वर्ष 2019 में केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन की शुरुआत की है। अब प्रदेश में इस योजना की जरूरत नहीं है। ऐसे में केंद्र सरकार प्रदेश को अन्य योजनाओं में मदद करे, ताकि प्रदेश को आगे ले जाने में सफलता मिले। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि आज प्रदेश आम मानविकी को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के मामले में तेजी से विकास कर रहा है।