विजय शंकर
पटना । जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता प्रो0 रणबीर नंदन ने कहा कि पिछले दो सालों में हमारी तमाम योजनाओं को लागू कराने में कोरोना ने सबसे अधिक बाधा पहुंचाई है। कोरोना संक्रमण के कारण कई प्रकार की परेशानियों का सामना हमें करना पड़ा है। इस प्रकार की स्थिति निश्चित तौर पर पूरे विश्व के सामने है। इसलिए, हमलोग कोरोना से निपटने की योजना पर ही कार्य कर सकते हैं। कोरोना को वैक्सीन के जरिए ही रोका जा सकता है। इसलिए हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छह माह में छह करोड़ वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा है। 18 वर्ष से ऊपर के प्रदेश के सभी लोगों को वैक्सीन लगाना हमारा पहला लक्ष्य है। कोरोना वैक्सीन के जरिए ही इस महामारी को हम हराकर एक बार फिर से प्रदेश व देश के विकास में एकजुट हो सकेंगे।
प्रो0 रणबीर नंदन ने कहा कि अभी प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार पूरी गति से चल रही है। सरकार की ओर से वैक्सीन देने के लिए एक मैकेनिज्म स्थापित किया गया है। यह सही है कि वैक्सीन उत्पादन को आप एक दिन में ही नहीं बढ़ा सकते हैं। ऐसे में वैक्सीन निर्माता कंपनियों की ओर से वैक्सीन की उपलब्धता जिस प्रकार से हो रही है, लोगों तक उसे पहुंचाने में हम कामयाब रहे हैं। आंकड़े इसकी गवाही देते हैं। कई विकसित राज्यों से हम वैक्सीनेशन के मामले में आगे हैं। प्रदेश में गुरुवार तक 2 करोड़ 31 लाख 15 हजार 431 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमें से 1 करोड़ 94 लाख 90 हजार 747 लोगों को पहला डोज दे दिया गया है। वहीं, 36 लाख 24 हजार 684 लोगों को दोनों डोज लगाकर फुल वैक्सीनेट किया जा चुका है।
प्रो0 रणबीर नंदन ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाने के लिए प्रदेश में टीका एक्सप्रेस की शुरुआत की गई है। अभी राजधानी पटना के सभी 75 वार्डों में टीका एक्सप्रेस चलाया जा रहा है। इसका परिणाम है कि पटना नगर निगम क्षेत्र के करीब 85 फीसदी 18 वर्ष से ऊपर की आबादी को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इसी इलाके में कोरोना संक्रमण के पिछले दो लहरों में सबसे अधिक केस आए थे। इसके अलावा राज्य के अन्य भागों में भी टीका एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है। सरकार ने बुजुर्गों व दिव्यांग जनों को घर पर ही टीका देने की व्यवस्था की है। इसके लिए एक काॅल पर टीकाकरण टीम लोगों के घर पर पहुंच कर टीका दे रही है। यह सरकार की टीकाकरण अभियान के प्रति संवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है। निश्चित तौर पर हम टीकाकरण अभियान को सफल बनाकर इस महामारी को प्रदेश से बाहर निकालने में सफल होंगे।