राजद सरकार में भयाक्रांत थी बहन-बेटियाँ, आज चैखट से निकलकर संभाल रही है पुलिस चौकी : उमेश सिंह कुशवाहा

नवगछिया संगठन जिलान्तर्गत उच्च विद्यालय मैदान में जनता दल (यू0) का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

विजय शंकर

पटना 01 दिसम्बर । रविवार को नवगछिया संगठन जिलान्तर्गत उच्च विद्यालय मैदान में जनता दल (यू0) जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बातौर मुख्य अतिथि मौजूद पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि जनता दल (यू0) कार्यकर्ताओं की, कार्यकर्ताओं द्वारा और कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित पार्टी है।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि विगत 19 वर्षों के कार्यकाल में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रदेश का कायापलट किया है। सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं। हमारे नेता सामाजिक न्याय के साथ विकास की सोच को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर राजद सरकार में माँ-बहनें भयाक्रांत थीं और चारों तरफ सत्ता पोषित गुंडों का बोलबाला था।

साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज बिहार में अमन-चैन का माहौल है, बहन-बेटियाँ बेखौफ होकर स्कूल और काॅलेज जा रही है। चैखट से निकलकर आज पुलिस चैकी और आंगन से निकलकर आंगनवाड़ी संभाल रही है। नीतीश सरकार के सुधारात्मक प्रयासों से देश-दुनिया में बिहार का सम्मान और गौरव बढ़ा है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के नेतागण हमारी पार्टी को लेकर तरह-तरह के दावे कर रहे थे लेकिन लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के परिणाम ने पुनः यह साबित कर दिया कि बिहार में हमारे नेता और हमारी पार्टी का दूर-दूर तक कोई विकल्प नहीं है। 2025 में 225 सीटों पर जीत दर्ज कर श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष के पास झूठ, अफवाह और दुष्प्रचार के अलावे दूसरा कोई राजनीतिक हथियार नहीं है इसलिए हमें अधिक सजग, सतर्क और सक्रिय होकर इनके मंसूबों को ध्वस्त करना है। साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को नीतीश सरकार की तमाम ऐतिहासिक उपलब्धियों की जानकारी अंतिम छोर में खड़े आम जनता तक पहुंचाना है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *