नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना. बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य एवं जद(यू) के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. रणबीर नंदन के आवास पर होली मिलन में बड़ी भीड़ उमड़ी। इनमें जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह विशेष तौर पर मौजूद रहे। वशिष्ठ नारायण सिंह की मौजूदगी में रणबीर नंदन व अन्य जदयू नेताओं-कार्यकर्ताओं ने होली मिलन किया। इस दौरान रणबीर नंदन ने कहा कि होली आपसी सद्भाव का त्योहार है और जदयू के रग रग में आपसी सद्भाव ही है।
प्रो. नंदन ने कहा कि शराबबंदी के पूरे बिहार में होली शांतिपूर्वक मनी और आम जनता बिना भय के अपने परिवार के साथ रिश्तेदारों के यहां होली के अवसर पर भयमुक्त वातावरण में गए। एक भी नशेड़ी सड़क पर नहीं दिखा। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने कड़ाई से शराबबंदी को लागू किया है।
इस दौरान जदयू की प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा, छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल, युवा जदयू (दक्षिण बिहार) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल, युवा जदयू (उत्तर बिहार) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी, रुचि श्रीवास्तव, छात्र जदयू (दक्षिण बिहार) के पूर्व अध्यक्ष मोहित प्रकाश, अजीत दुबे, मो नजम, राजू गुप्ता, प्रशांत पटेल सहित भारी संख्या में जदयू कार्यकर्ता शामिल हुए।