नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो पॉप
पटना/16 मई 2023।। जदयू पटना महानगर के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को जदयू के पूर्व विधान पार्षद व प्रदेश प्रवक्ता डॉ. रणबीर नंदन के आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता जदयू के पटना महानगर अध्यक्ष आसिफ कमाल ने किया। इस मौके पर डॉ रणबीर नंदन ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने अपने बूथ पर प्रत्येक रविवार के दिन मोबाईल से मतदाताओं से सम्पर्क करें। और इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विगत 17 वर्षो के कार्यकाल में हुए कार्यो को घर-घर तक पहुंचाए । डॉ नंदन ने कहा कि अभी से लेकर लोकसभा चुनाव के जदयू के कार्यकर्ता सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर विपक्षी दलों के मनसूबों को ध्वस्त करें। इस मौके पर महानगर जदयू के अध्यक्ष आसिफ कमाल ने कहा कि आगामी 27 मई के दिन पटना महानगर जदयू की नयी कार्यकारिणी का मिलन, भोज,कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें वर्त्तमान राजनैतिक रणनीति पर चर्चा होगी। कार्यक्रम का संचालन पटना महानगर जदयू के उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार व धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार ने किया। मौके पर सुषमा सिन्हा, रूचि श्रीवास्तव, रामकुमार, मुकेश कुमार, विजय लक्ष्मी,रामप्रवेश सिंह, प्रशांत, रोहित, विक्की निषाद, प्रेम कुमार, अभिीित सिन्हा, मनीष सहित कई कार्यकर्ताओं ने विचार व्यक्त् किए।