विजय शंकर 
पटना : प्रदेश जद(यू.) कार्यालय में शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा और माननीय भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी शामिल हुए। इस अवसर पर माननीय भवन निर्माण मंत्री ने विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और प्राप्त आवेदनों के आधार पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी द्वारा चलाए जा रहे जनसुनवाई कार्यक्रम का लाभ कार्यकर्ताओं को मिल रहा है और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अपनी समस्या लेकर प्रदेश कार्यालय पहुंच रहे हैं। जहां उनकी समस्या का समाधान किया जा रहा है और कार्यकर्ता संतुष्ट होकर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम में समस्या का त्वरित समाधान होने से कार्यकर्ताओं में पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है।
इस मौके पर माननीय मंत्री श्री अशोक चौधरी ने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रदेशभर से कार्यकर्ता अपनी समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में शिक्षा औऱ जल संसाधन विभाग से संबंधित मामलों के आलावा अन्य विभागों से जुड़ी शिकायत को लेकर कार्यकर्ता आये थे जिनकी समस्या का समाधान किया गया।
वहीं उन्होंने आनेवाले दिनों में सामाजिक कुरितियों और विकास के मुद्दों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी के दौरे पर कहा कि आगामी 15 दिसंबर के बाद संभवतः माननीय मुख्यमंत्री के क्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम तय किया जाएगा और अपने दौरे के दौरान माननीय मुख्यमंत्री बिहार के विकास के साथ-साथ लोगों को नशाबंदी और सामाजिक कुरितियों के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे।
वहीं बिहार सरकार द्वारा नीति आयोग को पत्र लिखे जाने पर माननीय मंत्री ने कहा कि नीति आयोग ने राज्यों के लिए जो भी पैमाना बनाया हो लेकिन हमने पिछले 15 वर्षों में किस तरह से बिहार के मूलभूत संरचना से लेकर हरेक क्षेत्र में काम किया, इसे पत्र के माध्यम से नीति आयोग को अवगत कराया गया है। नीति आयोग सिर्फ तय पैमाने के आधार पर यह कह दे कि बिहार दूसरे प्रदेशों से पीछे है, यह कहीं से भी ठीक नहीं है। माननीय मुख्यमंत्री ने जब बिहार में सत्ता की बागडोर संभाली तो उस समय जो बिहार की जनसंख्या थी, अभी उससे काफी अधिक हो चुकी है। हमने जिन परिस्थितियों में बिहार को आगे ले जाने का काम किया है उसका उल्लेख पत्र में किया है। नीति आयोग को देखना होगा कि अन्य राज्यों की तुलना में बिहार ने पिछले 15 वर्षों में कैसे संसाधनों की कमी के बावजूद विकास किया है। केंद्र के स्तर पर हमें और सहायता मिलती है तो बिहार और तेज गति से विकास की ओर अग्रसर होगा।

वहीं माननीय मंत्री ने बताया कि सरकार जल्द ही बिल्डिंग मेंटेनेंस पॉलिसी लाने जा रही है और इसी के तहत भवनों के मेंटेनेंस का काम शुरू किया जाएगा।
इस दौरान माननीय भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी ने जद(यू.) परिवार की तरफ से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर माननीय विधान पार्षद श्री संजय गांधी, पार्टी प्रवक्ता श्री निखिल मंडल जी, मुख्यालय उपाध्यक्ष डॉ0 नवीन आर्या चन्द्रवंशी, मुख्यालय महासचिव श्री मृत्युंजय कुमार सिंह, मुख्यालय सचिव श्री वासुदेव कुशवाहा समेत पार्टी के कई गणमान्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उक्त आशय की जानकारी कार्यालय सचिव श्री अशोक कुमार ने दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *