विजय शंकर
पटना 1 बिहार प्रदेश जनता दल (यू0) के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द निषाद ने लालू प्रसाद यादव के गाड़ी (जीप) चलाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा की कार्यवाही चल रही थी। उस समय जननायक कर्पूरी ठाकुर विपक्ष के नेता हुआ करते थें और विधानसभा सत्र के दौरान श्री शिवनंदन पासवान सदन के अध्यक्षता कर रहे थें। दोपहर में भूख लगने पर जननायक कर्पूरी ठाकुर ने श्री शिवनंदन पासवान से पैरवी करते हुए उनसे कहा कि लालू प्रसाद यादव को अपनी गाड़ी (जीप) देने के लिए कहे। श्री शिवनंदन पासवान ने अपनी सीट से ही एक नोट लिखा लालू जी…. कर्पूरी जी को भोजन के लिए आवास पर जाना है, आप अपनी जीप दे दीजिए। तो लालू यादव ने उसी नोट पर लिखा श्री शिवनंदन पासवान जी, मेरी जीप में तेल नहीं है…कर्पूरी जी दो बार मुख्यमंत्री रहे हैं…. अपनी कार क्यूँ नहीं खरीद लेते हैं। उस समय कर्पूरी ठाकुर और लालू यादव दोनों ही लोकदल में थे। ये नोट पढ़कर श्री शिवनंदन पासवान को गहरा धक्का लगा।
श्री निषाद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव जननायक कर्पूरी ठाकुर को अपनी जीप देने से मना कर दिया था और अब कह रहे हैं कि इसी गाड़ी (जीप) में बैठाकर जननायक कर्पूरी ठाकुर को घूमाते थे। लालू प्रसाद यादव आदतन जननायक कर्पूरी ठाकुर को अपमानित किया करते थे।
लालू प्रसाद यादव ने दलित समाज से आने वाले तत्कालिन विधानसभा अध्यक्ष श्री शिवनंदन पासवान के कहने पर जननायक कर्पूरी ठाकुर को गाड़ी देने से इनकार कर दिया था। क्योंकि श्री शिवनंदन पासवान दलित समाज से आते थे। लालू प्रसाद यादव ने अपने संपूर्ण जीवनकाल में दलित एवं अतिपिछड़ा समाज का अपमान किया है।