विजय शंकर
पटना। केबी सहाय जयंती आयोजन समिति के तत्वावधान में पूर्व मुख्यमंत्री कृष्ण बल्लभ सहाय की जयंती गर्दनीबाग स्थित परमेश्वरी भवन में समारोह पूर्वक मनायी गयी। आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधान पार्षद डॉ. रणबीर नंदन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री केबी सहाय ने अपने राजस्व मंत्री के कार्यकाल में जमीनदारी का उन्मूलन कर बिहार के लोगों को जमीनदारों के आतंक से मुक्ति दिलायी। सही मयाने में इसके बाद ही समाज में असल सामाजिक समरसता कायम हुआ। डॉ. नंदन ने कहा कि केबी सहाय इमानदारी व सररलता की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने समाज को एक करने में अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सवर्ण आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग जेल से लोकनायक जयप्रकाश नारायण को भगाने के आरोप में उन्हें हजारीबाग जेल से भागलपुर जेल स्थानांतरित कर दिया गया। केबी सहाय ने जमीनदारों के शोषण से किसानों को मुक्ति दिलायी थी। और उनके ही कार्यकाल में पहली बार 1952 में संविधान में संशोधन हुआ था। वे इमानदारी के मिशाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री रंजीत सिन्हा, संचालन जदयू नेता अमर सिन्हा, स्वागत अवधेश प्रसाद सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन शलिनी सिन्हा ने किया। इस मौके पर डॉ. हेमंत कुमार, डॉ. धीरज सिन्हा, आदित्य नारायण अम्बष्ट, अरुण कुमार, विक्की निषाद, हंसिका दयाल,रूचि श्रीवास्तव, रश्मिलता, सोनिया सिन्हा, नीता सिन्हा, शंकर पटेल, जितेन्द्र पटेल,राजमंती देवी, नर्मदा देवी व मनोज निषाद सहित कई नेताओं ने केबी सहाय जी को अपनी श्रद्धांजलि दी।